सजी दादी की मनमोहक झांकी, बही भक्ति की गंगा

शहर के एक निजी हॉल में सोमवार को श्री राणी सती दादी जी की भव्य झांकी सजायी गयी. इसमें गायकों ने भक्ति की गंगा बहायी. अंत में लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 10:10 PM

सासाराम ग्रामीण. शहर के एक निजी हॉल में सोमवार को श्री राणी सती दादी जी की भव्य झांकी सजायी गयी. इसमें गायकों ने भक्ति की गंगा बहायी. अंत में लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. भजन-संकीर्तन व जयकारे से समूचा माहौल भक्तिमय हो गया. झांकी सजने के बाद लोगों ने दर्शन किया और दादी का आशीर्वाद लिया. इसके बाद भजन कार्यक्रम शुरू हुआ. पश्चिम बंगाल से आई भजन गायिका मीणा अग्रवाल के द्वारा मंगल पाठ भजन कीर्तन भजन तेरी तुलना किससे करु मां, जग घूमया थारे जैसा न कोई, फिर भी तुमकों चाहूंगा, घुघटियों भजन, मैं गुड़िया तेरे आंगन की, बाबा तू इतनी बता दे गीत एक के बाद एक भक्त गीत प्रस्तुत कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. श्याम गिरधर ने चौदह के दिन इन अ खयों से उड़ गई नदिया रानी, मावस के दिन सुबह- सुबह आंख से टपका पानी गीत का सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया. वाराणसी से आए फूलों के कारीगरों द्वारा भव्य दरबार का शृंगार किया गया था. समाज के लोगों द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य झांकी और अभिनय कर दादी महिमा को जीवंत बनाया. मौके पर मंजू, सुषमा, शिल्पी तुलस्यान, कांता कनोडिया, प्रेमलता, नीलू सर्राफ, पुष्पा, श्वेता, प्रिया, रागिनी पोद्दार,किरण, मोना सिंघानिया, प्रभा सरावगी,अंजना, पूनम गोरी, कनक,पल्लवी कानोडीया, किरण, मंजू, अनीता, दीक्षा, स्वाति टेकरीवाल, शकुन, संगीता, कविता, ममता केजरीवाल, स्मिता भिवानीवाला, निधि जाजोदिया, साधना रूंगटा,मीणा, प्रभा, मीरा, सुमन केडिया, ज्योति जैन सुमन शर्मा,संगीता, ऋतु, प्रियंका, संगिता, एकता, अदिति, स्नेहल, विभा अग्रवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version