72 घंटे में जारी होंगे सभी प्रमाणपत्र : एसडीओ

सासाराम न्यूज : अनुमंडलाधिकारी अनिल बसाक ने वीडियो जारी कर दिया संदेश

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 9:16 PM

सासाराम न्यूज : अनुमंडलाधिकारी अनिल बसाक ने वीडियो जारी कर दिया संदेश

बिक्रमगंज.

अनुमंडलाधिकारी अनिल बसाक ने वीडियो जारी कर लोक सेवाओं के अधिकार के तहत नागरिकों को मिलने वाली सेवाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि लोक सेवाओं के अधिकार के तहत मिलने वाली सुविधाओं के लिए अब जाति, आय, निवास और क्रिमिलेकर (जाति प्रमाणपत्र, गैर-अपराध प्रमाणपत्र) जैसे विभिन्न प्रमाणपत्रों के लिए नागरिकों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. एसडीएम ने बताया कि इन प्रमाणपत्रों को निर्गत करने की समय सीमा निर्धारित कर दी गयी है. सभी आवेदनों का निबटारा 72 घंटे और अधिक से अधिक सात दिनों के भीतर कर दिया जायेगा. इसके लिए नागरिकों को अब किसी अधिकारी से व्यक्तिगत रूप से मिलने की आवश्यकता नहीं होगी और ना ही किसी को रिश्वत देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस नयी व्यवस्था से प्रशासनिक पारदर्शिता और समयबद्धता को बढ़ावा मिलेगा. इससे नागरिकों के लिए सरकारी सेवाएं और अधिक सुगम हो जायेगी. उन्होंने नागरिकों को इस बात का आश्वासन दिया कि अब वे बिना किसी झंझट के अपनी आवश्यक सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और ऑनलाइन है, जिससे प्रमाणपत्र जारी करने में अनावश्यक देरी नहीं होगी.

अफसरों पर होगी कार्रवाई

उन्होंने बताया कि लोक सेवाओं के अधिकार कानून के तहत सुनिश्चित किया गया है कि सभी प्रमाणपत्र समय सीमा में निर्गत हों. किसी कारणवश समय सीमा में सेवा प्रदान नहीं होती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने प्रशासन की पहल को नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. कहा कि इससे नागरिकों को अनावश्यक परेशानियों से बचाया जा सकेगा. सरकारी सेवाओं के प्रति उनका विश्वास और बढ़ेगा. बिक्रमगंज अनुमंडल के सभी आठ प्रखंडों के नागरिकों ने पहल का स्वागत किया है. उनका कहना है कि इससे न केवल सरकारी सेवाओं में तेजी आयेगी, बल्कि भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version