13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पतालों को सीसीटीवी कैमरे से लैस करें सभी प्रबंधन

डॉक्टर के साथ कोलकाता में हुई घटना के बाद पूरे देश में इसका असर देखा गया था, जिसको लेकर डॉक्टरों की सुरक्षा की बात फिर से होने लगी है. ऐसी घटना या अनहोनी जिले के सरकारी अस्पतालों में न हो, भय के साये में डॉक्टर अपने कार्यस्थल पर ड्यूटी न करे, इसकी चिंता सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन को है.

फोटो-16-

प्रतिनिधि, सासाराम नगर

डॉक्टर के साथ कोलकाता में हुई घटना के बाद पूरे देश में इसका असर देखा गया था, जिसको लेकर डॉक्टरों की सुरक्षा की बात फिर से होने लगी है. ऐसी घटना या अनहोनी जिले के सरकारी अस्पतालों में न हो, भय के साये में डॉक्टर अपने कार्यस्थल पर ड्यूटी न करे, इसकी चिंता सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन को है. इस संबंध में उन्होंने सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने जिक्र किया है कि अपने अस्पताल परिसर को सुरक्षित करने के लिए सीसीटीवी लगाएं और इसकी निगरानी बेहतर तरीके से की जाये. सीसीटीवी कैमरा वैसे स्थानों पर लगाया जाये, जहां से सभी चीजें बेहतर तरीके से दिखें. साथ ही इन कैमरों के माध्यम से कम से कम 48 घंटे का वीडियो फुटेज रिकॉर्ड रखने की क्षमता वाला उपकरण लगाने का भी निर्देश दिया है. वहीं, जिन सेंटरों पर सीसीटीवी लगे हुए हैं. अगर किसी कारण वह बंद हैं, तो उन्हें मरम्मत कर इस्तेमाल करने का निर्देश भी उन्होंने दिया है.

दरिगांव एपीएचसी पर नहीं लगा है सीसीटीवी

सासाराम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन सदर अस्पताल के परिसर में स्थित एक भवन में होता है, जो सुरक्षित है, क्योंकि सदर अस्पताल परिसर में 45 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिनसे सभी कार्यों की निगरानी रखी जाती है. लेकिन, इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) दरिगांव में स्थित है, जो सासाराम प्रखंड का संवेदनशील इलाका माना जाता है. इस एपीएचसी में सीसीटीवी नहीं लगा है, जबकि यह सेंटर 24X6 खुला रहता है. यहां पर रात में एएनएम के साथ-साथ डॉक्टरों की ड्यूटी भी रहती है. इनके अलावा स्थानीय मरीज भी भर्ती होते हैं. इस संबंध में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि एपीएचसी में कैमरा नहीं लगाया गया है. अभी केवल पीएचसी में सीसीटीवी लगाने का निर्देश है. साथ ही हमलोग के पास कोई फंड नहीं है, जिससे इस कार्य को पूरा किया जा सके.

करगहर में तीन वर्षों से बंद, तिलौथू में लगाने का फंड नहीं

करगहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीसीटीवी कैमरा लगा है. लेकिन, तीन वर्षों से बेकार पड़ा हुआ है. स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि कैमरे को बनवाने के लिए बजट नहीं है. वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले मैं यहां आया हूं. जल्द ही कैमरे को ठीक करा लिया जायेगा. वहीं, तिलौथू में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फिलहाल सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दयानंद प्रसाद का कहना है कि सरकार से इस संबंध में अब तक कोई राशि नहीं प्राप्त हुई है. वहीं, सूर्यपुरा सीएचसी के पुराने भवन में सीसीटीवी लगा हुआ है. लेकिन, सभी कार्य अब नये सीएचसी भवन से हो रहे हैं, जिसमें सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक मो इरफान खान ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें