नल-जल की 13 योजनाओं का लॉटरी से आवंटन

सासाराम न्यूज : 2.74 करोड़ रुपये निर्माण पर होंगे खर्च, अगस्त में निकली थी निविदा

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 10:05 PM

सासाराम न्यूज : 2.74 करोड़ रुपये निर्माण पर होंगे खर्च, अगस्त में निकली थी निविदा

सासाराम नगर.

नल-जल योजना से जुड़े 13 कार्यों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से कर दिया गया. गुरुवार को निगम कार्यालय में संवेदकों की मौजूदगी में 2.74 करोड़ रुपये की 13 योजनाओं का आवंटन किया गया. इस कार्य के लिए दो अगस्त 2024 को निविदा निकाली गयी थी. इस योजना में उन्हीं को शामिल किया गया है, जिसे पंचायती राज के दौरान मुखिया की ओर से निर्माण कराया गया था. निर्माण के कुछ माह बाद से ही इन नलों से जल टपकना बंद हो गया था. इसपर कुछ कार्य होता, उसके पहले ही निगम के विस्तार होने से सासाराम प्रखंड के नौ और शिवसागर प्रखंड की एक पंचायत निगम में शामिल हो गयी, जिससे इन योजनाओं पर ग्रहण लग गया. निगम में नयी सरकार के गठन के कुछ माह बाद वैसे क्षेत्र से चुनकर आनेवाले पार्षदों ने ध्यान आकृष्ट कराया, जिसके बाद निगम ने इन योजनाओं को खुद से कराने का निर्णय लिया था, जिसकी आज से शुरुआत हो गयी. इन 13 योजनाओं में वार्ड संख्या-01 के तुर्की, बाराडीह बाजार व बाराडीह में 25 लाख रुपये से मरम्मत का कार्य होगा. वार्ड संख्या-02 के करमडिहरी टोला व बैजला में 16.73 लाख रुपये से, वार्ड संख्या-03 के कठडिहरी व बिराजपुर में 17.70 लाख रुपये से वाटर सप्लाई पाइप की मरम्मत, इसी वार्ड के सुंभा, गोटपा व ज्ञानी टोले में 21.61 लाख रुपये से मरम्मत का कार्य किया जायेगा. वार्ड संख्या-04 के उचितपुर, न्याय व वार्ड संख्या-05 के मुरादाबाद में 21.18 लाख रुपये से पाइपों की मरम्मत की जायेगी. वार्ड संख्या-05 के मुरादाबाद में 18.89 लाख रुपये से स्वच्छ जल पहुंचाने का कार्य होगा. वार्ड संख्या-08 के बेलाढ़ी में 20.03 लाख व 20.12 लाख रुपये से मरम्मत का कार्य किया जायेगा. वहीं वार्ड संख्या-15 महद्दीगंज में 20.21 लाख, वार्ड संख्या-15 के महद्दीगंज, वार्ड संख्या-29 के निरंजनपुर, भदोखरा, वार्ड नंबर-35 के कादीरगंज में 19.76 लाख रुपये, वार्ड नंबर-36 के अग्नी, सिकरिया, महादेवा, शिवपुर, बेलहर, वार्ड संख्या-38 के ताराचंडी, वार्ड संख्या-48 के कोटा में 31.20 लाख रुपये से, वार्ड संख्या-41 के मैदानी, तारगंज, घटमापुर में 19.21 लाख रुपये से और वार्ड संख्या-41 के अहरांव, महद्दीगंज, वार्ड संख्या-42 के अमरी में 22.34 लाख खर्च कर पाइपों की मरम्मत कर नल-जल पहुंचाने का कार्य किया जायेगा. इन योजनाओं को पूरा करने के लिए अनिल कुमार गुप्ता, शोभा देवी, राजकिशोर कुमार, विकास सिंह, अनुज कुमार, कुमारी पूजा, सोनू कुमार, सैय्यद जहान, अनिल शर्मा व ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

पीएचइडी की टंकियों से नहीं निकल रहा पानी

पंचायती राज के दौरान बने पीएचइडी की टंकियों बंद पड़ी हुई हैं. निगम क्षेत्र में ऐसी 30 से अधिक नल-जल योजना वाली टंकी है, जो मरम्मत के अभाव में पिछले एक वर्ष से अधिक समय से बंद पड़ी हैं. इसको लेकर निगम ने पीएचइडी को शुरू करने का निर्देश भी दिया था. लेकिन, कार्रवाई शून्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version