नल का जल नहीं मिलने से आक्रोशित महिलाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

डेहरी प्रखंड की दरिहट पंचायत के वार्ड 11 की महिलाएं रविवार को नल से जल की आपूर्ति बंद होने के कारण उग्र हो गयीं और जोरदार प्रदर्शन किया. जलापूर्ति के टावर में ताला बंद करने के लिए उतावली महिलाओं की ग्रामीणों के साथ झड़प भी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 9:32 PM
an image

अकोढ़ीगोला. डेहरी प्रखंड की दरिहट पंचायत के वार्ड 11 की महिलाएं रविवार को नल से जल की आपूर्ति बंद होने के कारण उग्र हो गयीं और जोरदार प्रदर्शन किया. जलापूर्ति के टावर में ताला बंद करने के लिए उतावली महिलाओं की ग्रामीणों के साथ झड़प भी हुई. बाद में लोगों के समझाने के बाद महिलाएं वहां से हटीं. महिला सोना देवी, दुलारो देवी, लालती देवी, सुनीता देवी, रीना देवी आदि महिलाओं का कहना है कि कई दिनों से वार्ड नंबर 11 में जलापूर्ति टावर से पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है. उसकी मोटर चालू नहीं की जा रही है. इससे पानी का संकट पैदा हो गया है. नल के जल पर हमलोग निर्भर हैं, क्योंकि भीषण गर्मी के दिनों से ही चापाकल से पानी नहीं आ रहा है. मुहल्ले के तकरीबन सभी चापाकल बंद हैं. पानी का एकमात्र साधन नल का जल था, वह कई दिनों से बंद है. पानी के लिए दूर बोरिंग पर जाना पड़ता है. इससे काफी परेशानी हो रही है. वार्ड सदस्य से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई, तो हमलोग प्रदर्शन करने को मजबूर हो गये. अगर इसके बाद भी नल से पानी नहीं मिला, तो महिलाएं सड़क पर उतरने को मजबूर होंगी.

क्या है मामला :

दरिहट पंचायत के वार्ड 10 व 11 एक ही जल आपूर्ति टावर से अलग-अलग टंकी से जल की आपूर्ति की जाती है. दोनों की अलग-अलग बोरिंग है. लेकिन, ऑपरेटर की शरारत के कारण यह परेशानी सामने आयी है. एक बोरिंग बंद कर दूसरी बोरिंग में दोनों वार्डों के पाइपों को जोड़ दिया गया है. इससे टावर के नजदीक के घरों में पानी पहुंच जाता है. लेकिन, टावर से दूर के घरों में पानी नहीं जा पाता है. इससे कई घरों में नल से जल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.

जलापूर्ति पर निर्भर हैं लोग :

सरकार कह महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना का पंचायत के वार्डों में नल जल का टावर लगा है. इससे लोगों के घरों में नल लगाया गया. शुद्ध जल लोगों के घरों में पहुंचने लगा. डेहरी प्रखंड की दरिहट पंचायत में इस वर्ष की गर्मी ने लोगों को पानी के लिए परेशान किया, तो सरकारी नल का जल सहारा बना. बढ़े तापमान से जल का स्तर नीचे खिसक गया. इससे घरों के चापाकल बंद हो गये. सरकारी टावरों की जलापूर्ति पर लोग निर्भर हैं. मौसम बदला है. हल्की बारिश हुई है. इसके बाद भी पानी का स्तर ऊपर नहीं आया है. अब भी लोग सरकारी टावर के जल की आपूर्ति पर ही निर्भर हैं.

क्या कहते हैं संवेदक

:

दरिहट पंचायत के वार्ड नंबर 11 के संवेदक मदन सिंह ने इस मामले में बताया कि जलापूर्ति की समस्या के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है. इसके बाद कहा कि वार्ड 11 के ऑपरेटर की तबीयत खराब है. इलाज के लिए बनारस गया हुआ है. इससे हो सकता है कि जल की आपूर्ति बंद हो. वार्ड नंबर आठ के ऑपरेटर को बोलते हैं कि वार्ड 11 की जलापूर्ति बहाल करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version