19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस चुनाव में वोट बहिष्कार का ऐलान

नगर निगम की कार्यशैली से वार्ड 11 गुदड़ी मुहल्ला के लोग परेशान

नगर निगम की कार्यशैली से वार्ड 11 गुदड़ी मुहल्ला के लोग परेशान नाली व सड़क का कार्य समय से पूरा नहीं होने पर बिफरे लोग ठेकेदार पर लगाया पाइप तोड़ने और पुन: अपने पैसे से कनेक्शन के लिए फेरूल खरीदवाने का आरोप फोटो-5- गुदड़ी मोहल्ले में टूटी सड़क पर लगा वोट बहिष्कार का बैनर. ए- रजिया खातून बी- साहिना खातून सी- अफरोज आलम डी- जैगम कुरैशी इ- ठेकेदार सुशील कुमार सिंह एफ- इस्तेयाक प्रतिनिधि, सासाराम कार्यालय नगर निगम की कार्यशैली से शहर के वार्ड 22 के गुदड़ी मुहल्ले के परेशान लोगों ने वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. मुहल्ले में करीब तीन माह से लोग आवागमन के साथ पीने के पानी के लिए परेशान हो उठे हैं. सड़क व नाली निर्माण के दौरान मुहल्ले में नल-जल का कनेक्शन काट देने से अधिकांश घरों में पीने का पानी नहीं मिल रहा है. सड़क और नाली की जेसीबी से खुदाई के समय कटे पाइप से अधिकांश घरों के कनेक्शन का फेरूल गायब हो गया है. आलम यह है कि ठेकेदार अब लोगों से पुन: कनेक्शन देने के लिए फेरूल खरीदने को कह रहा है. इसके लिए एक फेरूल की कीमत करीब 350 रुपये गरीबों को खर्च करने पड़ रहे हैं. कई तो फेरूल कई दिनों से खरीद कर रखे हैं, बावजूद उनके पाइप में कनेक्शन नहीं किया जा रहा है. भीषण गर्मी में लोग पीने का पानी के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में ठेकेदार की कार्यशैली से क्षुब्ध लोगों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. 24 लाख की योजना का नहीं लगा बोर्ड वैसे तो नगर निगम की अधिकांश योजनाओं के स्थल पर योजना का बोर्ड लापता ही मिलता है. इस योजना का भी बोर्ड कार्यस्थल पर नहीं मिला. इस संबंध में ठेकेदार सुशील कुमार सिंह ने कहा कि बोर्ड लगाया गया था, लेकिन किसी ने तोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि सड़क व नाली निर्माण के लिए करीब 24 लाख रुपये की योजना है. एक्सटेंशन पर चल रहा काम ठेकेदार ने बताया कि योजना का कार्य एक्सटेंशन पर चल रहा है. योजना कब पूरी होनी थी, इसका उन्होंने जवाब नहीं दिया. लेकिन, यह बताया कि कार्य एक्सटेंशन पर चला है. कितने दिनों का एक्सटेंशन मिला है? इसके जवाब में कहा कि इसका कोई समय तय नहीं है. लोगों ने कहा कि तीन माह से अधिक समय हो चुका है. हम बहुत परेशान हैं. क्या कहते हैं लोग पहले पाइप तोड़ दिया. अब फेरूल लगाने के लिए हमसे खरीदने को कहा गया है. 350 रुपये का फेरूल खरीदा हूं, तो अब आज कल कर रहे हैं. हमलोग पीने का पानी के लिए तरस रहे हैं. -रजिया खातून मेरे घर में निर्माण कार्य लगा है. पूरी सड़क तहस-नहस है. मेरा काम रुका है. पानी का पाइप तोड़ दिया है. तीन माह से हम लोग कार्य पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. हमारे सामने कोई विकल्प नहीं है. -साहिना खातून तीन माह से नाली जाम है. सड़क टूटी हुई है. कनेक्शन कटने से पीने का पानी नहीं मिल रहा है. कहीं ऐसे काम होता है. हम लोग परेशान हैं. हमारे सामने और कोई विकल्प नहीं है. -अफरोज पहले जेसीबी से पाइप तोड़ दिया. पाइप में लगा फेरूल फेंक दिया. सड़क टूटने से घर से निकलना मुश्किल हो गया है. तीन माह से हम लोग परेशान हैं. हमारी स्थिति कोई देखने वाला भी नहीं है. – इस्तेयाक निर्माण कार्य में देरी से लोगों को परेशानी है. पीने का पानी नहीं है. बावजूद, इससे लोकतंत्र के महापर्व में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्हें समझाया जा रहा है. वोट नहीं देने का निर्णय लेना, इस समस्या का समाधान नहीं है. -जैगम कुरैशी, नेता, सीपीआई (माले)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें