दो बुजुर्गों को ऑटो चालक ने मारा धक्का, एक की गयी जान

थाना क्षेत्र के गोरख परासी गांव के पास सखवां करूप पथ पर शुक्रवार की देर शाम एक ऑटो चालक ने दो बुजुर्ग व्यक्तियों को उस समय धक्का मार दिया, जब दोनों एक साथ शौच करने गांव से बाहर मुख्य पथ से होकर जा रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 5:15 PM

काराकाट. थाना क्षेत्र के गोरख परासी गांव के पास सखवां करूप पथ पर शुक्रवार की देर शाम एक ऑटो चालक ने दो बुजुर्ग व्यक्तियों को उस समय धक्का मार दिया, जब दोनों एक साथ शौच करने गांव से बाहर मुख्य पथ से होकर जा रहे थे. घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया. इसे हादसे में धक्का लगने के बाद एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा बुजुर्ग जख्मी हो गया. बताया जाता है कि मृतक गोरख परासी गांव निवासी 58 वर्षीय हरिनारायण कहार पिता स्व. हजारी कहार और जख्मी बुजुर्ग 60 वर्षीय मुनी प्रसाद पिता मंगरू कहार है. घटना की जानकारी ग्रामीणों व परिजनों को मिली, तो जख्मी बुजुर्ग व मृतक को एक साथ सीएचसी काराकाट इलाज के लिए लाये. वहां डॉक्टरों ने हरिनारायण कहार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मुनी प्रसाद का प्राथमिक उपचार किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी के डॉक्टरों ने बताया गया कि दाहिना पैर टूट गया है, सिर में ज्यादा जख्म है. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें बाहर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की. वहीं, ऑटो चालक को खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. अपर थानाध्यक्ष रवि भूषण कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अज्ञात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version