Bihar News: प्रदर्शन की तैयारी में सासाराम के ऑटो और ई-रिक्शा चालक, प्रशासन को दी चेतावनी

Bihar News: सासाराम में रविवार को ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने अवैध वसूली को लेकर जनवादी ऑटो ई रिक्शा संघ के बैनर तले बैठक की और आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार की.

By Anand Shekhar | January 19, 2025 6:38 PM

Bihar News: सासाराम नगर निगम क्षेत्र के ऑटो और ई-रिक्शा चालक आंदोलन की तैयारी में हैं. इसके लिए रविवार को जनवादी ऑटो ई-रिक्शा यूनियन के बैनर तले कुशवाहा सभा भवन में बैठक हुई. जहां अवैध वसूली के खिलाफ आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार की गई.

नगर निगम के पदाधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई

जनवादी ऑटो ई रिक्शा संघ के महासचिव दिनेश कुमार ने बताया कि सासाराम नगर निगम क्षेत्र में ऑटो ई रिक्शा से अवैध वसूली की जा रही है. इस अवैध वसूली के अलावा यातायात थाने की पुलिस बिना मार्किंग के अनावश्यक चालान भी काट रही है. जिससे ऑटो ई रिक्शा चालकों का शोषण जारी है. इस संबंध में शिकायत करने के बाद भी सासाराम नगर निगम के पदाधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जिससे परेशान ऑटो ई रिक्शा चालकों और वाहन मालिकों ने सासाराम कुशवाहा सभा भवन में बैठक कर आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई.

संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

बैठक में एसोसिएशन के लोगों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आगे भी आंदोलन किया जाएगा. लोगों ने कहा कि ऑटो ई-रिक्शा से एजेंट के नाम पर अवैध वसूली बंद की जाए, नगर निगम टैक्स के नाम पर पैसे की वसूली बंद की जाए और ट्रैफिक थाने की पुलिस बिना मार्किंग के चालान काटना भी बंद करे आदि मांगों को लेकर लोगों ने जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपने की भी बात कही है. इस दौरान बड़ी संख्या में ऑटो ई-रिक्शा चालक और वाहन मालिक मौजूद थे.

Also Read : Bihar News: कटिहार नाव हादसे में मृत लोगों के परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख रुपये, सीएम नीतीश ने दिए निर्देश

संघ की प्रमुख मांगें

  • नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर की जा रही कर वसूली बंद की जाए.
  • एजेंटों के माध्यम से की जा रही अवैध वसूली बंद की जाए.
  • यातायात पुलिस द्वारा बिना मार्किंग के चालान काटने की प्रक्रिया तत्काल बंद की जाए.

Also Read : Road Accident: औरंगाबाद में अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, महिला की दर्दनाक मौत

Next Article

Exit mobile version