Loading election data...

श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलटा, नौ लोग गंभीर रूप से घायल

चेनारी-बादलगढ़ रोड पर शुक्रवार की देर रात ऑटो पर सवार होकर गुप्ताधाम से दर्शन करके लौटने के दौरान दनदनवा नाले के समीप ऑटो के पलटने से नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 8:55 PM

चेनारी. चेनारी-बादलगढ़ रोड पर शुक्रवार की देर रात ऑटो पर सवार होकर गुप्ताधाम से दर्शन करके लौटने के दौरान दनदनवा नाले के समीप ऑटो के पलटने से नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें दो श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया है. सात श्रद्धालुओं का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु गुप्ताधाम से दर्शन करके घर जा रहे थे. इसी दौरान उक्त जगह पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें ऑटो पर सवार सभी लोग घायल हो गये. घायलों में उत्तर प्रदेश के बनारस के रहने वाले बहादुर सहनी के पुत्र आशीष सहनी, पंचम सहनी के पुत्र सोनू कुमार, प्रेमनाथ के पुत्र अशोक कुमार, गया जिले के गया मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गया निवासी कृष्ण प्रसाद के पुत्र अनुराग कुमार, प्रदीप कुमार की पत्नी सिंकी कुमारी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर गांव निवासी रामचंद्र प्रसाद के पुत्र विकास कुमार, पटना जिले के नौबतपुर निवासी देवेंद्र कुमार के पुत्र आशीष कुमार, दानापुर निवासी स्वर्गीय रामेश्वर पांडे के पुत्र उज्ज्वल कुमार और धीरज कुमार शामिल हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ पीए शंकर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले आशीष कुमार और उज्ज्वल कुमार को गंभीर चोटें लगी हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया गया. बाकी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. घायल अनुराग कुमार ने बताया कि हम सभी लोग गुप्ताधाम से दर्शन कर लौट रहे थे. इस दौरान दुर्गावती जलाशय परियोजना पर स्थित वन विभाग के चेकपोस्ट के समीप से चालक की लापरवाही से ऑटो पलट गया. हम सभी लोग चेनारी के लिए निकले थे. चालक ने ऑटो पर जबर्दस्ती 12 लोगों को बैठाया था. श्रद्धालुओं के द्वारा बार-बार धीरे चलने की बात कहने के बावजूद उसने अपनी स्पीड कम नहीं की. नतीजतन, दनदनवा नाले के समीप मल्हीपुर की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर से बचने के दौरान अनियंत्रित होकर ऑटो गड्ढे में जा गिरा. इससे श्रद्धालु घायल हो गये. आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं, दो घायलों की हालत गंभीर है. उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि कुछ चालकों द्वारा तेज गति में ऑटो चलाने की शिकायत मिल रही है. क्षमता से अधिक सवारी भी बैठा रहे हैं. ऐसे चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version