ऑटो सवार युवक की मौत, छह जख्मी
सासाराम न्यूज : सासाराम चौसा पथ पर स्कॉर्पियो और ऑटो की टक्कर
सासाराम न्यूज : सासाराम चौसा पथ पर स्कॉर्पियो और ऑटो की टक्कर
करगहर.
करगहर थाना क्षेत्र में मंगलवार को स्कॉर्पियो और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिसमें ऑटो सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक दरिगांव थाना अंतर्गत दरिगांव गांव निवासी अब्दुल गफुर का 25 वर्षीय बेटा गुलाम हुसैन है. वहीं घायलों में करगहर थाना अंतर्गत रूपैठा गांव निवासी कमला राम की 45 वर्षीय पत्नी मीरा देवी, कमला राम का 20 वर्षीय बेटा अभिमन्यु कुमार और उसकी आठ वर्षीय बेटी मधु कुमारी, ऑटो चालक रूपैठा गांव निवासी मोइनुद्दीन का 20 वर्षीय बेटा सरताज आलम, मृतक युवक की 60 वर्षीय मां हजरूल खातून और स्कॉर्पियो सवार कोचस गांव निवासी तेजनाराण दुबे उर्फ छोटू दुबे शामिल हैं. इस घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को ऑटो से बाहर निकलकर एंबुलेंस व निजी गाड़ियों पर लादकर सीएचसी पहुंचा गया. चिकित्सकों ने गुलाम हुसैन को मृत घोषित कर सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सासाराम चौसा पथ पर खराड़ी गांव के निकट टक्कर इतनी जबरदस्त हुई थी कि स्कार्पियो और ऑटो दोनों सड़क किनारे पलट गये. गुलाम हुसैन और उसकी मां हजरूल खातून रूपैठा गांव में रिश्तेदारी में आये थे और दोनों अपने गांव दरिगांव लौट रहे थे. रूपैठा गांव निवासी कमला राम की पत्नी, बेटा और बेटी ऑटो पर सवार होकर सासाराम जा रहे थे. क्या कहते हैं थानेदारइस बाबत करगहर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो और ऑटो की टक्कर में एक की मौत हुई है, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को ट्रामा सेंटर सासाराम रेफर किया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है