रेलयात्रियों की सुरक्षा को लेकर चला जागरूकता अभियान
सासाराम रेलवे स्टेशन पर रविवार को यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार व डायरेक्टर मानवाधिकार समस्या एवं समाधान सहायता टीम के संजय कुमार ने किया.
सासाराम ग्रामीण. सासाराम रेलवे स्टेशन पर रविवार को यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार व डायरेक्टर मानवाधिकार समस्या एवं समाधान सहायता टीम के संजय कुमार ने किया. उन्होंने बताया की अभियान में यात्रियों को यात्रा के दौरान रखनेवाली सावधानियों से अवगत कराया गया. ट्रेन में एसीपी रोकने, ज्वलनशील पदार्थों का परिवहन गाड़ी से रोकने, जहरखुरानी गिरोह से बचने के उपाय, सामान की चोरी को रोकने के संबंध में जागरूक किया गया. उन्होंने बताया लोगों से अपील की गयी कि बिना किसी उचित व पर्याप्त कारण के गाड़ियों में एसीपी न करें, ट्रेस पासिंग न करें, स्टेशन पर ट्रेस पास न करके फुटओवर ब्रिज का ही प्रयोग करें, रेल गाड़ियों पर पत्थर आदि न फेंके उससे होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया. साथ ही चलती गाड़ियों से ना उतरे ना चढ़ें उससे होने वाली दुर्घटना से अवगत कराया गया. कार्यक्रम में मानवाधिकार समस्या एवं समाधान सहायता टीम के उपाध्यक्ष राजेश कुमार सोनी, नगर उपाध्यक्ष अमरजीत कुमार, सदस्य जाफर अली शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है