बादल हत्याकांड की जांच के लिए पहुंची टीम
सासाराम न्यूज : एफएसएल टीम के साथ पहुंचे सीआइडी के डीआइजी
सासाराम न्यूज : एफएसएल टीम के साथ पहुंचे सीआइडी के डीआइजी
सासाराम ग्रामीण.
शहर के चर्चित बादल हत्याकांड की शुक्रवार की दोपहर जांच करने एफएसएल टीम के साथ सीआइडी के डीआइजी जयंत कांत पहुंचे. उनके साथ एसपी रौशन कुमार भी थे. हालांकि, डीआइजी ने जांच के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार किया. उन्होंने कहा कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. मामले की जांच की जा रही है. सीआइडी के डीआइजी के घटनास्थल पर आने से एक बार फिर बादल हत्याकांड लोगों की जेहन में उतर आया है. पुलिस की गाड़ी को देख शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. क्राइम फाइल के अनुसार, शहर के वार्ड नंबर 16 स्थित हरिजी के हाता में 27 दिसंबर 2024 की रात करीब 10.30 बजे बर्थडे मनाने के दौरान ट्रैफिक डीएसपी और उनके बॉडीगार्ड के साथ युवाओं की झड़प हुई थी, जिसमें चली गोली से शिवसागर थाना क्षेत्र के सिलारी गांव निवासी राणा ओमप्रकाश सिंह उर्फ बादल की मौत हो गयी थी. इस कांड में दो युवक विनोद और अतुल गोली लगने से जख्मी हुए थे.एफएसएल की टीम ने बरामद की थी सामग्री
कांड के आरोपित ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल व उनके बॉडीगार्ड चंद्रमौली नागिया की सर्विस रिवाल्वर को जब्त किया गया था. घटना स्थल से पुलिस ने 10 बाइक, एक टूटी एयरगन और समीप के तालाब से शराब की कई खाली बोतलें बरामद की थीं.हत्याकांड में तीन प्राथमिकी दर्ज
बादल हत्याकांड में कुल तीन प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं. एक मृतक बादल के भाई राणा राहुल रंजन ने दर्ज करायी थी. दूसरी प्राथमिकी ट्रैफिक डीएसपी के बॉडीगार्ड चंद्रमौली नागिया और तीसरी प्राथमिकी नगर थानाध्यक्ष ने दर्ज करायी थी.हत्याकांड में अब तक की कार्रवाई
बादल हत्याकांड की जांच के लिए आइओ नासरीगंज थाना के थानाध्यक्ष अमित कुमार को बनाया गया है. उनकी जांच में क्या हुआ, यह पता नहीं चल पाया है. इसी बीच कांड के मुख्य आरोपित ट्रैफिक डीएसपी और उनके बॉडीगार्ड को पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है. इसके बाद कांड को सीआइडी (अपराध अनुसंधान विभाग) को सौंप दिया गया. जांच की जिम्मेदारी मिलने के बाद शायद पहली बार सीआइडी की टीम डीआइजी के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है