15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारुन क्रिकेट टीम ने रवि इलेवन को हरा केपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

प्रखंड क्षेत्र की बलिहार पंचायत अंतर्गत खरोज गांव में सोमवार की रात केपीएल सीजन 02 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

सूर्यपुरा. प्रखंड क्षेत्र की बलिहार पंचायत अंतर्गत खरोज गांव में सोमवार की रात केपीएल सीजन 02 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया. इसके फाइनल मुकाबले में बारुन क्रिकेट टीम ने रवि इलेवन क्रिकेट टीम को हराकर ट्राॅफी पर कब्जा जमा लिया. आयोजनकर्ता विकास पांडेय ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. टूर्नामेंट की शुरुआत में लीग मैच, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच के बाद फाइनल मैच बारुन क्रिकेट टीम बनाम रवि इलेवन टीम के बीच खेल गया. इसमें बारुन ने रवि इलेवन को पराजित कर केपीएल ट्राॅफी अपने नाम कर ली. मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज विजेता टीम बारुन के धनजी को दिया गया. वहीं, टूर्नामेंट का उद्घाटन बलिहार पैक्स अध्यक्ष रामप्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया सीता सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुदामा पांडेय उर्फ योगेंद्र पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. फिर सभी अतिथियों ने सभी टीमों के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. मैच में अंपायर का कार्य विमलेश पांडेय एवं सोनू पांडेय ने किया. वहीं, कमेंटेटर मो मजहरुल हक थे. मौके पर विकास कुमार, विजय कुमार, गोलू, सोनू कुमार, अंकित, गौरव, विमलेश, सन्नी कुमार, विमलेश पांडेय और सोनू पांडेय, विजय पांडेय सहित कई थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें