दुकान में बैटरी ब्लास्ट, एक की मौत

दुकान में बैटरी ब्लास्ट, एक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 8:55 PM
an image

डेहरी नगर. नगर थाना क्षेत्र के मोहन बिगहा चौक के समीप बुधवार की दोपहर नारायण कबाड़ा की दुकान में बैटरी ब्लास्ट करने से एक कर्मी की मौत हो गयी. बैटरी के ब्लास्ट करने से कबाड़ी की दुकान सहित आसपास अफरातफरी मच गयी. मृतक औरंगाबाद जिले के श्याम नारायण प्रसाद का लगभग 35 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार गुप्ता है, जो कबाड़ी की दुकान में सात से आठ साल से काम करता था. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहन बिगहा चौक के समीप नारायण कबाड़ी की दुकान में बैटरी का तार लगाने के दौरान बैटरी विस्फोट कर गयी. इस विस्फोट की चपेट में आने से एक कर्मी की मौत हो गयी. कबाड़ा दुकान के मालिक रामनारायण के मुताबिक दुकान की बिजली गुल हो गयी थी. इस दौरान मुकेश नामक कर्मी बैटरी में पंखे का तार जोड़कर पंखा चलाने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान बड़ी बैटरी विस्फोट कर गयी. उसकी चपेट में आ गया. थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने बताया कि कबाड़ी की दुकान में बैटरी ब्लास्ट करने से एक व्यक्ति चपेट में आ गया. इससे मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version