बीडीओ की पत्नी का सदर अस्पताल में हुआ प्रसव, पुत्ररत्न की प्राप्ति

sasaram news. काराकाट प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राहुल कुमार सिंह दूसरे अफसर हैं, जिनकी पत्नी डॉ पूजा का प्रसव सदर अस्पताल सासाराम में हुआ है. गुरुवार को डॉ पूजा को पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 10:03 PM

काराकाट. जो थोड़ा भी आर्थिक रूप से संपन्न हैं, वे सरकारी अस्पताल में नहीं जाते. सरकारी अफसरों की बात तो करने लायक भी नहीं है. उन्हें खुद अपनी ही व्यवस्था पर भरोसा नहीं रहता. पर, हाल के दिनों में सरकारी अफसरों का अपनी व्यवस्था पर कुछ विश्वास बढ़ा है. कुछ माह पहले कैमूर जिले के डीएम की पत्नी का प्रसव वहां के सदर अस्पताल में हुआ था. इसके बाद काराकाट प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राहुल कुमार सिंह दूसरे अफसर हैं, जिनकी पत्नी डॉ पूजा का प्रसव सदर अस्पताल सासाराम में हुआ है. गुरुवार को डॉ पूजा को पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई. बीडीओ ने कहा कि सरकारी व्यवस्था पर लोग विश्वास नहीं करते हैं. लेकिन, सरकारी अस्पताल में अब काफी परिवर्तन हो चुका है. लगभग संसाधनों के साथ व्यवस्था दुरुस्त हो चुकी है. इसको देखते हुए मैं और मेरी पत्नी ने सदर अस्पताल में प्रसव के लिए जाने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों बेहतर हैं. बेटा हुआ है. लोगों की बधाई मिल रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को सरकारी व्यवस्था पर भरोसा करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version