Bihar Crime News: सासाराम पुलिस ने हेरोइन तस्करों का किया भंडाफोड़, 8.32 ग्राम हेरोइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Bihar Crime News: बिहार के सासाराम में नगर थाना की पुलिस ने शहर के रेलवे स्टेशन परिसर में एक टोटो से 7.66 ग्राम हेरोइन बरामद किया. वहीं टोटो चालक के पैंट के पैकेट से 0.56 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया.

By Anshuman Parashar | September 10, 2024 7:20 PM

Bihar Crime News: बिहार के सासाराम में नगर थाना की पुलिस ने शहर के रेलवे स्टेशन परिसर में एक टोटो से 7.66 ग्राम हेरोइन बरामद किया. वहीं टोटो चालक के पैंट के पैकेट से 0.56 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने हेरोइन खरीदार झारखंड के जिला सिमडेगा के कुंजनगर निवासी 26 वर्षीय सोनू कुमार ठाकुर पिता स्व. अशोक ठाकुर और हेरोइन की बिक्री कर रहे सासाराम नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला जानी बाजार निवासी मोहम्मद इम्तेयाज उर्फ सोनू पिता कलाम को गिरफ्तार किया है.

डीएसपी दिलीप कुमार ने क्या कहा

इस मामले को लेकर नगर थाना में प्रेस को डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि आसूचना के आधार पर एएसआई रवि रंजन गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सासाराम रेलवे स्टेशन पर टोटो चालक मोहम्मद इम्तेयाज उर्फ सोनू और झारखंड के सोनू कुमार ठाकुर की तलाशी ली, तो मोहम्मद इम्तेयाज के पास से 0.56 ग्राम हेरोइन और उसके टोटो से 7.66 ग्राम कुल 8.32 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ.

वहीं सोनू कुमार ठाकुर के पॉकेट से दस हजार रुपया बरामद हुआ. जो वह हेरोइन खरीदने के लिए लेकर आया था. इस मामले को उसने स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि सोनू कुमार ठाकुर ने बताया है कि वह रांची से ट्रेन से सासाराम हेरोइन खरीदने के लिए आया था. वह हेरोइन लेकर दूसरी ट्रेन से जाने वाला था, इसी बीच वो पकड़ा गया.

Also Read: सहरसा में कोसी का कहर, पूर्वी तटबंध के अंदर स्कूल हुआ ध्वस्त

सासाराम स्टेशन से आरोपी हुआ गिरफ्तार

सासाराम स्टेशन पर थोड़ा ही सही पर हेरोइन की खरीद बिक्री ने एक बार फिर करीब डेढ दशक पूर्व शहर में हेरोइन तस्करों की याद ताजा करा दी. शहर में हेरोइन तस्कर सक्रिय हैं, तभी तो एक टोटो चालक उसकी बिक्री कर रहा था. टोटो चालक की संलिप्तता बताती है कि कोई बड़ा हेरोइन तस्कर शहर में सक्रिय है. जो एक बार फिर शहर के युवाओं को नशे की आग में झोंकने की कोशिश कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version