Bihar Crime News: बिहार के सासाराम शहर में अपराधियों ने युवक पर चाकू से हमला किया. जिसके बाद युवक को सदर अस्पताल ले ज़ाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते हाई परिजनो में कोहराम मच गया. परिजनो ने पोस्ट ऑफ़िस चौक के पास जमकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
मृतक की पहचान
मृतक की पहचान दरीगांव थाना क्षेत्र के बड़की करपुरवा निवासी राजकेश्वर पासवान के 25 वर्षिय बेटे सरोज पासवान के रूप में हुयी है. इस घटना के बाद पोस्ट ऑफिस चौक करीब दो घंटा जाम रहा प्राप्त जानकारी के अनुसार करपुरवा निवासी सरोज कुमार अपने बाइक से जा रहा था. तभी बभगगांवा के तरफ से दो लोग बाइक से आ रहे थे.
दोनों की बाइक आमने सामने हुई. तभी अपराधी सरेाज के साथ बहस करने लगे. बहस झड़प में तब्दील हो गयी. उसके बाद बाइक सवार अपराधी ने सरोज के पेट में चाकू घोप दिया. चाकू घोप कर अपराधी भाग निकले. खून से लहूलुहान सरेाज सड़क पर गीर पड़ा.
परिजनों ने किया प्रदर्शन
घटना के बाद रास्ते से जा रहे लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी. तभी परिजन घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. आनफानन में लोगों ने सरोज को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तभी आक्रोश परिजनेां से शव लेकर शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पहुंचे. वहां शव रखकर प्रदर्शन करने लगे. अपराधी की गिरफ्तारी करने के लिए मांग करते रहे.
Also Read: कटिहार में सॉल्वर गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, अभ्यर्थियों को देता था ट्रेनिंग
थानाध्यक्ष ने बताया
इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम आशुतोष रंजन व सदर एसडीपीओ वन दिलीप कुमार सहित पांच थानों की पुलिस सड़क से जाम हटाने के लिए परिजनों को समझाती रही. लेकिन, परिजन सड़क से शव हटाने के लिए राजी नहीं हो रहे. इस संबंध में दरीगांव थानाध्यक्ष कपील देव पासवान ने बताया कि युवक की हत्या की सूचना मिली है. किन कारण से यह घटना हुई है इसकी जांच की जा रही है.