Bihar Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला सासाराम, हत्या का केस नहीं उठाने पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

Bihar Crime: सासाराम में गुरुवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब पहले के विवाद में हुई हत्या मामले में दर्ज केस नहीं उठाने को लेकर गोलीबारी शुरू हो गई.

By Radheshyam Kushwaha | December 26, 2024 4:48 PM

Bihar Crime News: सासाराम नगर थाना अंतर्गत मोची टोला मोहल्ला में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से मोची टोला में दहल गया. हालांकि इस गोलीबारी के दौरान किसी प्रकार की हताहत की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि पूर्व के विवाद में हुई हत्या मामले में दर्ज केस नहीं उठाने पर विपक्षी के द्वारा पपीता व्यवसाई के घर पर गोली चलाई गई है. गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच में जुट गई है. पीड़ित पपीता व्यवसाई मोहम्मद अंजिम ने बताया कि अगस्त 2023 में उसके भाई मोहम्मद अफरोज आलम उर्फ चीकू की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी. जिस मामले में आरोपी बार-बार केस उठाने की धमकी दे रहे हैं.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/firing-in-Rohtas.mp4

केस नहीं उठाने पर अपराधियों की फायरिंग

पीड़ित पपीता व्यवसाई मोहम्मद अंजिम ने बताया कि आज मृतक अफरोज आलम उर्फ चीकू के भाई पपीता व्यवसाई मोहम्मद अजीम के घर आरोपियों के गुर्गों ने पहुंचकर केस उठाने की दबाव बनाने लगे. केस उठाने की बात को इनकार करने पर आरोपी के द्वारा भेजे गए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरू कर दिया और केस उठाने की धमकी देते हुए फरार हो गए. गोलियों की तड़तड़ाहट से मोची टोला में दहशत का माहौल बन गया है.

यहां देखें घटना का वीडियो

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/Sasaram-Crime-News.mp4

घटना की जांच में जुटी पुलिस

नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई है, आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रही है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Also Read: Bagaha News: शराब तस्करों ने अब नदी को माना सुरक्षित रास्ता, यूपी से बिहार आ रही शराब की खेप जब्त

Next Article

Exit mobile version