बिहार: सासाराम में चार बच्चियां नहर में डूबी तलाश जारी, पढ़िए क्या है पूरा मामला…
बिहार सासाराम मुफस्सिल थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि नहर में बच्चियों के डूबने की सूचना प्राप्त हुई है. नहर में पानी को बंद करने के लिए सिंचाई विभाग को सूचित किया गया है.
बिहार सासाराम नगर निगम क्षेत्र में वार्ड तीन स्थित महद्दीगंज नहर में धुआं पुल के समीप शनिवार की शाम स्कूल से लौटते समय चार बच्चियां डूब गयीं. नहर में बच्चियों के डूबने की खबर से लोगों का हुजूम मौके पर जमा हो गया. जानकारी के अनुसार, चारों बच्चियां धुआं गांव की रहनेवाली हैं.
ये भी पढ़ें… बगहा में गंडक नदी पार करने के दौरान टूटी नाव, पांच को बचाया गया; 1 महिला गायब
इनमें मुन्ना यादव की 14 वर्षीय बेटी बिपाशा कुमारी व 12 वर्षीय बेटी बिट्टू कुमारी, पूर्णवासी राम की 14 वर्षीय बेटी पूजा कुमारी व धनजी यादव की 12 वर्षीय बेटी रिमझिम कुमारी है. चारों बच्चियां स्कूल से लौटते समय एक साथ नहर किनारे पैर धोने गयी थीं. इस दौरान फिसलन होने के कारण बच्चियों के पैर फिसल गये और एक-दूसरे को बचाने में चारों नहर में गिर गयीं.
पानी की तेज धार में चारों बच्चियां बह गयी हैं. इस संबंध में सासाराम मुफस्सिल थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि नहर में बच्चियों के डूबने की सूचना प्राप्त हुई है. नहर में पानी को बंद करने के लिए सिंचाई विभाग को सूचित किया गया है. इसके साथ ही बच्चियों की खोजबीन के लिए गोताखोर बुलाये गये हैं. खबर लिखे जाने तक बच्चियाें की तलाश जारी रही.