22.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: सासाराम में भीषण अगलगी, झुलस कर एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Bihar: बिहार के रोहतास जिले में अगलगी की एक भीषण घटना हुई है. देर रात हुई इस घटना में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत होने की सूचना है, जबकि एक के गंभीर रूप से झुलस जाने की खबर आ रही है.

Bihar: सासाराम. रोहतास के जिला मुख्यालय सासाराम में एक झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से घर में मौजूद छह सदस्यों की झुलसकर मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना कच्छवां थानाक्षेत्र के इब्राहिमपुर की है. बतया जाता है कि देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि इसमें झुलसकर छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं, तीन बच्चियां और एक बच्चा शामिल है. दो साल की बच्ची मोती कुमारी बुरी तरह झुलस गई है. सासाराम सदर अस्पताल में इलाज के लिए उसे भर्ती कराया गया है. मृतकों में 30 वर्षीय पुष्पा देवी, उसकी तीन बेटियां, एक बेटा मोहा कुमार और 25 वर्षीय गर्भवती ननद माया देवी शामिल हैं.

मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम

लोगों का कहना है कि ये आग ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी की वजह से लगी है. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. अगलगी की घटना से गांव में अफरातफरी मच गई. लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सूचना के बाद एसडीएम, कछवा थानाध्यक्ष और सीओ भी मौके पर पहुंचे. हालात का जायजा लिया. तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया गया.

Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद

करकट वाले घर में सो रहा था परिवार

उधर सदर अस्पताल में भर्ती बच्ची की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है. घटना के बारे में बताया जाता है कि कछवा ओपी के इब्राहिमपुर में एक टीन वाले करकट के घर में एक परिवार के लोग खाना खाकर सो रहे थे. इसी दौरान बगल के ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकली और घर में आग लग गई. आग लगते देख घर के लोग उसे बुझाने के प्रयास में जुट गए. अपने सामान बचाने लगे. इसी दौरान परिवार के सात लोग बुरी तरह झुलस गए. इसमें छह लोगों की मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें