Bihar News: सासाराम में रस्सी से हाथ और पैर बंधा शव कुएं से बरामद, पांच दिनों से लापता था छात्र
Bihar News: छठी कक्षा में पढ़नेवाले इस छात्र के शव को देखकर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. इलाके में कई तरह की बातें कही जा रही हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Bihar News: सासाराम. बिहार के रोहतास जिले पांच दिनों से लापता एक 12 साल के एक छात्र का शव कुएं से बरामद हुआ है. छात्र का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि छात्र पांच दिनों से लापता था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. छठी कक्षा में पढ़नेवाले इस छात्र के शव को देखकर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. इलाके में कई तरह की बातें कही जा रही हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पांच दिनों से लापता था छात्र
जानकारी के अनुसार, रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के केनार कला गांव में गुरुवार की सुबह एक कुएं से कक्षा छह के 12 वर्षीय छात्र छतरमल कुमार, पिता जुल्मी डोम का शव बरामद किया गया है. छतरमल कुमार पिछले 5 दिन से लापता था. सुबह में ग्रामीणों ने कुआं में शव देखकर इसकी जानकारी गांव में दी. गांव वालों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव को बरामद किया है.
शव देख लग रहा हत्या की आशंका
ग्रामीणों ने बताया कि शव निकालते वक्त देखा गया कि उसका हाथ व पैर रस्सी से बंधा हुआ था. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि शव को देखकर लगता है कि यह हत्या का मामला है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसपर कुछ पुख्ता तरीके से कहा जा सकता है. इधर, परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है.