15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : मरम्मत के दौरान तेज धमाके के साथ फटा ट्रक का टैंक, आग लगने से तीन लोग झुलसे

सासाराम में एक ट्रक की मरम्मत के दौरान उसमें आग लग गई. इस आग की लपटे इतनी तेज थी की तीन लोग झुलस गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Bihar News : सासाराम में माइको के पास वेल्डिंग करने के दौरान एक ट्रक का टैंक जोरदार धमाके के साथ फट गया, जिससे उसमें आग लग गयी. इस आग में मैकेनिक और ड्राइवर समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये. इस हादसे में घायल सभी लोगों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. टैंक फटने की आवाज इतनी जोरदार थी की इलाके में हड़कंप मच गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के बलदेव नगर की है.

ट्रक की मरम्मत के दौरान लगी आग

दरअसल, मैकेनिक ट्रक की मरम्मत कर रहा था. इसी दौरान जोरदार धमाके के साथ टैंक से आग की तेज लपटें निकालने लगी. आग की चपेट में आने से ड्राइवर और मैकेनिक बुरी तरह झुलस गए. इतना ही नहीं वहां पास में खड़ा एक अन्य व्यक्ति भी इस आग की चपेट में आ गया.

मैकेनिक और ड्राइवर वाराणसी रेफर

घटना के बाद मैकेनिक गामा कुमार और ड्राइवर अशोक कुमार को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है. जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति वीरेंद्र कुमार को इलाज के लिए सासाराम के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

टैंक में भरा था डीजल

बताया जा रहा है कि ट्रक के टैंक में लीकेज था, जिसे ठीक करने के लिए मैकेनिक वेल्डिंग कर रहा था. लेकिन ट्रक के टैंक में पहले से ही डीजल मौजूद था, इसलिए वेल्डिंग मशीन से निकली चिंगारी टैंक पर गिरने से टैंक तेज धमाके के साथ फट गया और आग लग गई. जिसमें तीन लोग झुलस गये.

Also Read : पटना में पत्थर से दबकर दो मजदूरों की मौत, ट्रक से ग्रेनाइट उतारने के दौरान हुआ हादसा

Also Read : पूर्व IAS अरुण पति त्रिपाठी गोपालगंज से गिरफ्तार, 776 करोड़ के घोटाले से जुड़ा है मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें