सासाराम में आदमखोर बना जंगली सूअर, एक व्यक्ति को मार डाला, बच्ची समेत तीन हुए घायल

Bihar News: सभी लोग अपने दरवाजा पर बैठे हुए थे, तभी गांव में जंगली सूअर ने हमला कर दिया. हमले में कई लोगों को चोट लगी है.

By Ashish Jha | December 29, 2024 2:07 PM
an image

Bihar News: सासाराम. रोहतास के सासाराम में जंगली सूअर ने आतंक मचा रखा है. दावथ थाना क्षेत्र के गंगटी टोला में आदमखोर बन चुका जंगली सूअर के हमले से एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. इलाके ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी है. वन विभाग की टीम जंगली सूअर की तलाश कर रही है.

दरवाजे पर बैठे लोगों पर हुआ हमला

रोहतास जिले के सासाराम में जंगली सूअर के हमले में मारे गये मृतक की पहचान गंगटी टोला निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति एतबरू सिंह के रूप में हुई है, जबकि घायलों में एक लड़की समेत तीन लोग शामिल हैं. घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि सभी लोग अपने दरवाजा पर बैठे हुए थे, तभी गांव में जंगली सूअर ने हमला कर दिया. हमले में कई लोगों को चोट लगी है. उसमें गंभीर चोट लगने से इतवार सिंह की मौत हो गई है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

इन दिनों दावथ के कई गांवो में जंगली सूअर का आतंक देखने को मिल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि जंगली सूअर के हमले से लोग डरे हुए हैं. सूअर की तलाश की जा रही है. वन विभाग की टीम जल्द ही सूअर को गांव से दूर ले जाने का काम करेगी. इधर लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी दिख रही है.

Read more at: लालू यादव फिर बनेंगे दादा, राबड़ी आवास में अगले साल गूंजेगी किलकारी

Exit mobile version