Loading election data...

Sipahi Bharti: सासाराम में 60% अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित, देर से पहुंचने पर नहीं मिली एंट्री, सड़क पर किया विरोध

रविवार को दूसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित हुई. सासाराम शहर में भी दस केंद्रों पर परीक्षा ली गई. इस दौरान यहां 60 फीसदी उपस्थिति रही. परीक्षा केंद्रों पर लेट पहुँचने वाले अभ्यर्थियों को सेंटर में एंट्री नहीं दी गई. जिससे नाराज होकर वो सड़क पर उतर आए

By Anand Shekhar | August 11, 2024 6:21 PM

Bihar Sipahi Bharti: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की लिखित परीक्षा रविवार को सासाराम के दस केंद्रों पर हुई. इस परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर अफरातफरी मची रही. करीब 60 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए. 11 बजे के बाद केंद्र में अभ्यर्थियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई. इस कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गए. इससे नाराज कुछ अभ्यर्थियों ने डीएम आवास के पास सड़क जाम कर दिया.

3801 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

जानकारी के अनुसार एक पाली में दोपहर 12 बजे से शुरू हुई परीक्षा में कुल 6320 अभ्यर्थियों को शामिल होना था. जिसमें से 3801 अनुपस्थित रहे तथा मात्र 2519 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने की प्रक्रिया सुबह करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुई तथा करीब 11 बजे तक उन्हें केंद्र में प्रवेश दिया गया. इसके बाद अभ्यर्थियों के केंद्र में प्रवेश पर रोक लगा दी गई.

इंट्री से पहले ली गई तलाशी

परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की गहन तलाशी ली गई तथा प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों के ई-प्रवेश पत्र पर छपे फोटो व पहचान पत्र का मिलान करने के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया गया.

डीएम आवास के समीप सड़क किया जाम

शहर के संत पॉल स्कूल परीक्षा केंद्र पर स्थिति थोड़ी विकट हो गई. यहां भी देर से पहुंचे अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया. जिससे आक्रोशित अभ्यर्थियों ने डीएम आवास के समीप सड़क जाम कर दिया. कुछ देर के लिए सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि उन लोगों को 11 बजे से पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना था. लेकिन 10.30 बजे प्रवेश पर रोक लगा दी गई. जिसके कारण हम लोग परीक्षा से वंचित हो गए.

ये भी पढ़ें: Photos: डूब गया पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का आवास, कुछ घंटों की बारिश में दयनीय हुई स्थिति

जांच के लिए भेजे गए अधिकारी

करीब आधे घंटे तक अभ्यर्थी परीक्षा में प्रवेश के लिए डीएम आवास के सामने सड़क जाम किए रहे. लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं था. फिर थक-हारकर अभ्यर्थी अपने घर लौट गए. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि इसकी जानकारी मिली है. जांच के लिए अधिकारी को भेजा गया है.

ये भी देखें: बिहार में दरवाजे पर पहुंची नदियां

Next Article

Exit mobile version