रोहतास ने कैमूर, तो बक्सर ने भोजपुर को हराया

sasaram news. बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में रोहतास जिला कबड्डी संघ के तहत मंगलवार को एक दिवसीय पटना प्रक्षेत्रीय सीनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन न्यू स्टेडियम फजलगंज के खेल भवन स्थित कबड्डी कोर्ट में हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 9:30 PM
an image

का फाइनल मैच आज

न्यू स्टेडियम फजलगंज खेल भवन में खेला जायेगा फाइनल, विजेता टीम व खिलाड़ी होंगे सम्मानित

फोटो-11- कबड्डी मैट पर दमखम दिखाते खिलाड़ी.

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस

बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में रोहतास जिला कबड्डी संघ के तहत मंगलवार को एक दिवसीय पटना प्रक्षेत्रीय सीनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन न्यू स्टेडियम फजलगंज के खेल भवन स्थित कबड्डी कोर्ट में हुआ. इसमें मेजबान रोहतास के अलावा भोजपुर, बक्सर व कैमूर की टीम ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मेजबान रोहतास बनाम कैमूर के बीच हुआ. इसमें रोहतास ने कैमूर को रोमांचक मुकाबले में 43-39 अंकों से हरा दिया. रोहतास के प्रिंस दुबे ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टीम को विजय दिलायी. वहीं, कैमूर के शुभम कुमार के श्रेष्ठ प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. दूसरा मैच बक्सर बनाम भोजपुर हुआ, जिसमे बक्सर टीम ने भोजपुर टीम को 35-24 अंकों से हराया. बक्सर टीम से बेस्ट रेडर व कार्नर रमेश यादव व रेडर सोनू के बेहतरीन एवं रोमांचक खेल ने अपनी टीम को विजेता बना दिया. वहीं, भोजपुर बेस्ट रेडर रोहित कुमार और ऑलराउंडर भारत भोला ने काफी शानदार प्रदर्शन कर ढेर सारे अंक बटोरे. इसके बाद भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये.

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि आर्ष मल्टी स्पेशलिटी होम के प्रबंध निदेशक सह कबड्डी संघ के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार तिवारी ने कबड्डी कोर्ट का पूजन व नारियल फोड़ कर किया. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाडियों को शुभकामना देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को 2100 रुपये नकद व विजेता टीम को 5100 रुपये व्यक्तिगत तौर पर दिया जायेगा. अतिथियों का स्वागत जिला कबड्डी संघ के संरक्षक रवि भूषण पांडेय ने फूल माला और पुष्पगुच्छ देकर किया. प्रतियोगिता के संयोजक मनोज यादव ने बताया कि प्रक्षेत्रीय सीनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच रोहतास बनाम बक्सर खेला जायेगा. टीम इसको लेकर तैयारी करेगी. बुधवार को उनके बीच शानदार मैच होगा. साथ ही तकनीकी संयोजक दिलीप कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर खेली जा रही है. मौके पर ऑफिशियल में लाल बिहारी यादव, जय शंकर कुमार, वंदना कुमारी, अमित कुमार, अतिथि में समाज सेवी सत्यम यादव, कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव लाल बिहारी यादव, जिला खेल संघ के दामोदर सिंह, फुटबॉल संघ के सुरेंद्र सिंह उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version