Bihar Teacher Salary: शिक्षकों के वेतन पर आया बड़ा अपडेट, कल से नया नियम लागू, ऐसे बनेगी हाजिरी
Bihar Teacher Salary: डीईओ मदन राय ने बताया कि ऐप पर हाजरी बनाने पर ही अक्तूबर माह से शिक्षकों को वेतन का भुगतान होगा. उन्होंने ऐप के माध्यम से हाजिरी बनाने के संबंध में बताया कि ऐप पर हाजिरी के अब दो विकल्प दिए गए है.
Bihar Teacher Salary, सासाराम. शिक्षा विभाग के एसीएस ने ई-शिक्षा कोष ऐप से हाजरी बनाने का सख्त निर्देश दिया था. इसके बावजूद कुछ शिक्षक ई-शिक्षा कोष ऐप के माध्यम से हाजरी नहीं बना पा रहे थे. इसे एसीएस ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को पत्र भेज कहा है कि ई-शिक्षा कोष ऐप से हाजिरी बनाने पर ही अक्तूबर से वेतन का भुगतान किया जाएगा. इसकी संपूर्ण जानकारी देते हुए डीईओ मदन राय ने बताया कि ऐप पर हाजरी बनाने पर ही अक्तूबर माह से शिक्षकों को वेतन का भुगतान होगा. उन्होंने ऐप के माध्यम से हाजिरी बनाने के संबंध में बताया कि ऐप पर हाजिरी के अब दो विकल्प दिए गए है. पहला, प्रधान शिक्षक/शिक्षक के द्वारा स्वयं के मोबाइल से और दूसरा प्रधान शिक्षक के स्कूल एडमिन के माध्यम से.
स्कूल परिसर में बनानी है हाजिरी
डीईओ ने बताया कि स्कूल परिसर में हाजिरी बनानी है. अगर स्कूल के किसी विभागीय काम से बाहर है, तो उक्त काम को दर्ज करना है. इस दौरान मोबाइल से ही फोटो खींचकर अपलोड करना है. कोई शिक्षक अपने मोबाइल से हाजिरी बना लेंगे, तो दोबारा हाजिरी प्रधानाध्यापक द्वारा दर्ज नहीं की जा सकेगी. स्कूल की अवधि की समाप्ति के उपरांत प्रधान शिक्षक द्वारा संबंधित शिक्षक के स्कूल से प्रस्थान करने के क्रम में समय का उल्लेख किया जायेगा. प्रधान शिक्षक के द्वारा शिक्षकों के अवकाश को ऐप पर ही दर्ज किया जायेगा.
स्वीकृत अवकाश ही ऐप पर होगा प्रविष्ट
डीईओ ने बताया कि स्कूल के प्रधान केवल लिखित आवेदन के आधार पर स्वीकृत अवकाश ही ऐप पर प्रविष्ट करेंगे. किसी विशेष परिस्थिति में किसी प्रधानाध्यापक/शिक्षक द्वारा समय से अवकाश के लिए आवेदन नहीं किया जा सका है, तो सक्षम प्राधिकार के अनुमोदन के बाद अवकाश की प्रविष्ठी की जायेगी. ऐसी स्थिति में प्रधानाध्यापक/शिक्षक विशेष द्वारा अवकाश के उपभोग के उपरांत दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर सक्षम प्राधिकार के अनुमोदन के बाद ही अवकाश की प्रविष्ठी की जायेगी.
यदि कोई शिक्षक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाया जाता है, तो उस तिथि की अनुपस्थिति को आकस्मिक एवं अन्य अनुमान्य अवकाश से सामंजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सर्वर डाउन, नेटवर्क की समस्या या कोई अन्य तकनीकी समस्या के कारण हाजिरी दर्ज नहीं कर पा रहे है, तो ऐसी स्थिति में शिक्षक द्वारा भौतिक रूप से उपस्थिति पंजी में दर्ज उपस्थिति के आधार पर वेतन का भुगतान किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से 16 जिलों में हाहाकार, लाखों लोग प्रभावित, कोसी और गंडक को लेकर आया अपडेट
राजस्व कर्मचारी को अंचल में रहकर करना होगा सर्वे का काम, डीएम ने जारी किया आदेश