प्रखंड कृषि पदाधिकारी का कार्यालय मिला बंद

प्रखंड के इ-किसान भवन के कृषि कार्यालय में बिक्रमगंज एसडीएम अनिल बसाक अचानक पहुंचे. पहुंचते ही किसान भवन की हालत पर काफी नाराजगी जतायी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 11:09 PM

काराकाट. प्रखंड के इ-किसान भवन के कृषि कार्यालय में बिक्रमगंज एसडीएम अनिल बसाक अचानक पहुंचे. पहुंचते ही किसान भवन की हालत पर काफी ानाराजगी जतायी. इ-किसान भवन में एक भी कृषि कर्मी का नाम व मोबाइल नंबर की रोस्टर सूची कहीं अंकित नहीं है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) का कार्यालय बंद रहता है. निरीक्षण में कार्यालय बंद भी मिला. कार्यालय बंद होने पर बीएओ संजय कुमार शर्मा से जानकारी ली, तो कोई जवाब नहीं दे पाये. एसडीएम ने खाद स्टॉक से लेकर सभी प्रकार की पंजियों का अवलोकन किया. इसकी रिपोर्ट तैयार कर अनुमंडल कार्यालय भेजने का निर्देश दिया गया. एसडीएम ने बीएओ को क्षेत्र के किसानों के बीच जाकर समस्या सुन निराकरण करने, किसानों को समय पर खाद की उपलब्धता, किसानों को मिलता है या नहीं इसकी जांच करने, क्षेत्र में किसानों के बीच जाकर उनकी समस्या को सुन निराकरण करने का निर्देश जारी किया गया. क्षेत्र के किसान किस प्रकार की समस्या से जूझ रहे हैं, उसकी रिपोर्ट तैयार कर उसका जल्द निराकरण करने को कहा गया .इ-किसान भवन में अचानक पहुंचे एसडीएम खामियों पर बिफर पड़े. भवन में बीएओ संजय कुमार शर्मा आवास के रूप में प्रयोग करने पर नाराजगी जतायी. सभी कृषि कर्मियों को कृषि कार्यालय में पदनाम के साथ मोबाइल नंबर अंकित करने का निर्देश जारी किया गया. लगातार शिकायतों पर कृषि विभाग की लचर कार्यशैली, लापरवाही से एसडीएम को कृषि कार्यालय का औचक निरीक्षण करना पड़ा. गौरतलब है कि क्षेत्र के किसान कृषि चौपाल में अपनी समस्या लेकर जुटते है समस्या का आवेदन देते है लेकिन समाधान न होने पर वरीय अधिकारियों को विवश होकर सूचित करते है जिसके कारण वरीय अधिकारी को निरीक्षण करना पड़ता है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version