बीपीएससी शिक्षक ने की आत्महत्या, ट्रांसफर नहीं होने से थे तनाव में

sasaram news.थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर स्थित पीपरडीह हाइस्कूल के बीपीएससी शिक्षक घनश्याम जायसवाल ने मंगलवार की शाम एक पेड़ से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 10:46 PM
an image

सासाराम/नौहट्टा. थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर स्थित पीपरडीह हाइस्कूल के बीपीएससी शिक्षक घनश्याम जायसवाल ने मंगलवार की शाम एक पेड़ से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. वह बनारस के भेलू मुहल्ला के निवासी थे. शिक्षक की मां नीलम देवी ने बुधवार को थाने में आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने ट्रांसफर नहीं होने से तनाव के कारण आत्महत्या करने की शिकायत की है. वह इकलौता बेटा था. इस संबंध में थानाध्यक्ष कलामुद्दीन ने बताया कि डबुआ मोड़ के सामने पहाड़ी पर एक पेड़ से लटका हुआ शिक्षक का शव मिला था. पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि शिक्षक घनश्याम जायसवाल हाइस्कूल पिपरडीह में पदस्थापित थे. वह स्कूल में ही रहते थे. जहां से प्रतिदिन उपस्थिति बनाने के लिए वह करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित डबूआ घाट जाते थे. गांव के लोगों से उनके मधुर संबंध थे. लेकिन, वह जंगल के स्कूल में रहने के कारण तनाव में थे. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है. परंतु, अन्य एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. इधर, मां नीलम देवी ने आवेदन में बताया है कि मेरा बेटा प्रतिदिन मुझसे ट्रांसफर की बात करता था. विगत जनवरी माह में जब ट्रांसफर नहीं हुआ, तो और तनाव में आ गया था. घनश्याम मेरा इकलौता बेटा था. मेरा सहारा छिन गया. वहीं, डीइओ मदन राय ने कहा कि घटना की जानकारी मंगलवार की रात मिली थी. ट्रांसफर की बाबत उन्होंने कहा कि सरकार के नियम के आलोक में ही कुछ हो सकता था. ट्रांसफर अभी संभव नहीं था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version