ईंट भट्ठे के संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर

चेनारी थाना क्षेत्र के चहबाचा गांव के समीप सोमवार की शाम अपराधियों ने एक ईंट भट्ठा संचालक की गोली मार जख्मी कर दिया. जख्मी कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के नेवरास गांव निवासी स्व. जगनारायण सिंह का 49 वर्षीय बेटा राजकुमार सिंह बताया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 10:15 PM
an image

सासाराम ग्रामीण. चेनारी थाना क्षेत्र के चहबाचा गांव के समीप सोमवार की शाम अपराधियों ने एक ईंट भट्ठा संचालक की गोली मार जख्मी कर दिया. जख्मी कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के नेवरास गांव निवासी स्व. जगनारायण सिंह का 49 वर्षीय बेटा राजकुमार सिंह बताया जा रहा है. चेनारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. जख्मी व्यक्ति ने बताया कि चेनारी से कुदरा की तरफ जा रहा था, उसी दौरान चाहबाचा गांव के समीप दो लोग बाइक पर सवार होकर मुझे ओवरटेक किये और बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने गोली चला दी. गोली मेरी पीठ में जा लगी और सड़क पर गिर गया. तभी रास्ते में जा रहे लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस दौराना स्थानीय लोग और पुलिस ने चेनारी स्थित पीएचसी पहुंचाया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि व्यक्ति को एक गोली कमर के ऊपर लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया.

जख्मी ने लगाया चचेरे भाई पर आरोप

गोली से जख्मी राजकुमार सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम चचेरे भाई उक्त गांव निवासी महेंद्र सिंह और उमेश सिंह के द्वारा दिया गया है. घटना के समय मैंने अपनी आखों से देखा है, क्योंकि उनलोगों से पारिवारिक विवाद चल रहा है. बार-बार मुझे उनलोगों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. हालांकि, घटना के बाद यह आरोप-प्रत्यारोप है. अनुसंधान के बाद पता चल सकेगा.

क्या कहते हैं अधिकारी

चेनारी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मार अपराधियों ने जख्मी कर दिया है. पुलिस इसकी हर पहलू पर जांच कर रही है. जख्मी व्यक्ति के परिजनों ने प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया है. मामले में छानबीन की जा रही है. विनीत कुमार, एसपी, रोहतास.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version