Loading election data...

स्टेशन रोड में अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर

गर पर्षद प्रशासन द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार की शाम स्टेशन रोड में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:54 PM

डेहरी. नगर पर्षद प्रशासन द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार की शाम स्टेशन रोड में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी (इओ) डॉ सुजीत कुमार के नेतृत्व में कर्मियों ने अभियान चलाकर सड़क किनारे किये गये अवैध कब्जों को हटाया गया. अभियान के दौरान इओ ने लोगों से अपील की कि सड़क किनारे सरकारी भूमि का अतिक्रमण न करें. इससे जहां शहर की खूबसूरती पर दाग लगता है, वहीं आवागमन भी प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. अब अगर अपील के बाद भी अतिक्रमण करने वाले नहीं मानते हैं, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि शहर को अतिक्रमणमुक्त, सुंदर व स्वच्छ बनाना नप प्रशासन का प्रथम कर्तव्य है. अपने कर्तव्य के निर्वहन के लिए नप प्रशासन के सभी कर्मी लगे हुए हैं. इसमें हम सभी आम जनता से सहयोग की उम्मीद करते हैं. अभियान के दौरान करीब आधा दर्जन लोगों से नप द्वारा फाइन की वसूली भी की गयी. उक्त अभियान में इओ के अलावे सिटी मैनेजर आफताब आलम, अवशिष्ट प्रबंधक प्रणव कुमार, सहायक कुमार राहुल, नसीम आलम, मिथिलेश कुमार, प्रवीण कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version