नाली के विवाद में चली गोलियां, चार जख्मी

पुलिस ने एक बंदूक, छह कारतूस तथा पांच खोखा किया बरामद

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 9:30 PM

पुलिस ने एक बंदूक, छह कारतूस तथा पांच खोखा किया बरामद दिनारा. स्थानीय थाना क्षेत्र के जमरोढ़ गांव में बुधवार की देर रात नाली को लेकर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया, जिसमें एक पक्ष ने गोलियां चलायीं. इसमें गोली लगने से चार लोग जख्मी हो गये. सूचना पर पुलिस जमरोढ़ गांव पहुंची और मामले की छानबीन की. प्रशांत सिंह के घर से पुलिस ने छह कारतूस, एक बंदूक तथा पांच खोखा बरामद किया है. अरुण सिंह के पुत्र सौरभ कुमार, रजनीश सिंह के पुत्र आदित्य कुमार सिंह, अरुण सिंह की पुत्री स्मिता सिंह व उनकी नातिन आर्या कुमारी गोली लगने से जख्मी हो गये. चारों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए चारों को सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया है. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इस मामले में छानबीन के पश्चात तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है, जिसमें श्रीनिवास सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार, कन्हैया साह के पुत्र मंगरू साह व प्रशांत सिंह की पत्नी रिंकू देवी शामिल हैं. गांव में पुलिस के आने की भनक लगते ही घर छोड़ भाग निकले. इनके घर से पुलिस को जिंदा कारतूस व खोखा मिला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस के तत्परता के कारण अग्नियस्त्र को फौरन बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में दो दिन पहले भी विवाद हुआ था, जिसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिली थी. पुलिस ने मामले को जमीन विवाद बताया है. इस मामले में गोली चलाने वाले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version