13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण देने के लिए दो से लगेगा शिविर

सहायक उपकरण पाने से वंचित दिव्यांग बच्चों के लिए चिह्नीकरण शिविर लगेगा. समावेशी शिक्षा अंतर्गत लगने वाले इस शिविर में छह से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों को चिह्नित किया जायेगा,

सासाराम ऑफिस. सहायक उपकरण पाने से वंचित दिव्यांग बच्चों के लिए चिह्नीकरण शिविर लगेगा. समावेशी शिक्षा अंतर्गत लगने वाले इस शिविर में छह से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों को चिह्नित किया जायेगा, ताकि चिह्नित दिव्यांग बच्चों को आवश्यकता अनुसार ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, वाकर, ब्लाइंड स्टिक आदि सहायक उपकरण में उपलब्ध कराया जा सके. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी दो सितंबर से 25 सितंबर तक जिले के सभी प्रखंडों में दिव्यांग बच्चों को चिन्हित करने के लिए चिह्नीकरण शिविर का आयोजन होगा. शिविर में सभी 12 आरटी, 16 बीआरपी व तीन आरपी समावेशी शिक्षा को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व से करीब 5050 दिव्यांग बच्चे चिह्नित हैं. उन्होंने बताया कि जिला के सभी प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि स्कूल में नामांकित दिव्यांग बच्चों को शिविर में भेजना सुनिश्चित करेंगे. वहीं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह इस शिविर में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे. वहीं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि वह अपने स्तर से सभी पंचायत जन प्रतिनिधियों, टोला सेवकों, तालीमी मरकज स्वयं सेवकों को सभी दिव्यांग बच्चों को शिविर में भेजने के लिए निर्देशित करें.

इस दिन इन प्रखंडों में लगेगा शिविर

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी दो सितंबर को जहां नौहट्टा प्रखंड के संसाधन कक्ष मध्य विद्यालय भदारा में शिविर लगेगा. इसी तरह तीन सितंबर को रोहतास प्रखंड के संसाधन कक्ष मध्य विद्यालय तुम्बा, चार सितंबर को तिलौथू प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र तिलौथू, पांच सितंबर को डिहरी प्रखंड के संसाधन कक्ष मध्य विद्यालय डालमियानगर, छह सितंबर को अकोढ़ीगोला प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र अकोढ़ीगोला, सात सितंबर को नासरीगंज प्रखंड के संसाधन कक्ष मध्य विद्यालय अमियावर, नौ सितंबर को राजपुर प्रखंड के संसाधन कक्ष मध्य विद्यालय पकड़ी, दस सितंबर को काराकाट प्रखंड के संसाधन कक्ष मध्य विद्यालय काराकाट, 11 सितंबर को बिक्रमगंज प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र बिक्रमगंज, 12 सितंबर को सूर्यपुरा प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र सूर्यपुरा, 13 सितंबर को दावथ प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र दावथ, 14 सितंबर को संझौली प्रखंड के संसाधन कक्ष केके मध्य विद्यालय संझौली, 18 सितंबर को दिनारा प्रखंड के संसाधन कक्ष उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलवईयां, 19 प्रखंड को कोचस प्रखंड के संसाधन कक्ष मध्य विद्यालय चिताव, 20 सितंबर को करगहर प्रखंड के संसाधन कक्ष कन्या मध्य विद्यालय करगहर, 21 सितंबर को शिवसागर प्रखंड के संसाधन कक्ष मध्य विद्यालय मोरसराय, 23 सितंबर को चेनारी प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र चेनारी, 24 सितंबर को नोखा प्रखंड के संसाधन कक्ष मध्य विद्यालय बरांव, 25 सितंबर को सासाराम प्रखंड के संसाधन कक्ष गुरुचरण राम लक्ष्मण मध्य विद्यालय सासाराम पर लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें