14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहाली : 26 चिह्नित पदों पर 12 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत चिह्नित 26 रिक्त पदों के लिए वर्क कैलेंडर शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है. टोले में शिक्षा सेवक, शिक्षा सेवक, तालीमी मरकज पदों पर नियोजन के लिए आगामी 12 जुलाई तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

सासाराम ऑफिस. महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत चिह्नित 26 रिक्त पदों के लिए वर्क कैलेंडर शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है. टोले में शिक्षा सेवक, शिक्षा सेवक, तालीमी मरकज पदों पर नियोजन के लिए आगामी 12 जुलाई तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. जारी कैलेंडर के अनुसार, आठ जुलाई को नियोजन के लिए एनआइसी की वेबसाइट, प्रखंड व पंचायत के सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस या सूचना के द्वारा प्रकाशित होगा. संबंधित वार्ड के निर्वाचित वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में नियोजन के लिए गठित चयन समिति के सदस्य सह संयोजक (चिह्नित स्कूल के प्रधानाध्यापक) के द्वारा नियोजन के लिए आवेदन लिया जायेगा. वहीं, 15 जुलाई तक नियोजन समिति द्वारा प्राप्त आवेदन के मेधा अंक की गणना कर जिले की वेबसाइट, प्रखंड व पंचायत के सार्वजनिक स्थलों पर प्रकाशित होगा. 18 जुलाई तक मेधा सूची में किसी प्रकार की आपत्ति होने पर एक सप्ताह के अंदर आपत्ति दर्ज की जा सकती है. 19 जुलाई तक आपत्ति प्राप्ति के अंतिम दिन से तीन दिनों के भीतर आपत्ति का निराकरण होगा. 20 जुलाई तक समिति द्वारा आपत्ति निराकरण हो जायेगा तथा आपत्ति निराकरण के बाद अभ्यर्थियों का अंतिम मेधा सूची तैयार होगी, जिसे जिला के वेबसाइट, जिला कार्यालय व प्रखंड शिक्षा कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशन होगा.

चयनित शिक्षा सेवकों को मिलेगा प्रशिक्षण

चयनित शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक तालीमी मरकज को प्रशिक्षण मिलेगा. प्रशिक्षण के बाद उन्हें नियोजन पत्र मिलेगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा सह साक्षरता रोहित रोशन ने बताया कि आठ जुलाई से 26 चिह्नित टोलों में शिक्षा सेवक व शिक्षा सेवक तालीमी मरकज के नियोजन के लिए प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. उन्होंने बताया कि उक्त तिथियों के बाद 26 जुलाई तक मेधा सूची का अनुमोदन कर नियोजन पत्र संबंधित नियोजन इकाई के सदस्य सचिव को उपलब्ध करा दिया जायेगी. उसी दिन चयनित शिक्षा सेवकों को प्रशिक्षण संबंधित सूचना दी जायेगी. उन्होंने बताया कि चयनित शिक्षा सेवकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण, उन्मुखीकरण तथा प्रशिक्षण के अंतिम दिन नियोजन पत्र का वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें