नासरीगंज में निकाला कैंडल मार्च

जिम संचालक हत्याकांड

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 9:28 PM
an image

जिम संचालक हत्याकांड

जिम संचालक के समर्थकों ने लगाये नारे, दो मिनट मौन रख दी गयी श्रद्धांजलि

फोटो -कैप्शन:– कैंडल मार्च में शामिल लोग

प्रतिनिधि, नासरीगंज

स्थानीय थाना क्षेत्र के अमियावर गांव के निवासी नागेंद्र श्रीवास्तव के 32 वर्षीय पुत्र व जिम संचालक अतुल कुमार श्रीवास्तव उर्फ आदित्य (आदि) श्रीवास्तव के हत्याकांड के विरोध में मंगवार को कैंडल मार्च निकाला गया. मृतक के छोटे भाई प्रिंस श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिम संचालक के समर्थकों ने हिस्सा लिया. सभी हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. कैंडल मार्च धुस चौराहा से शुरू हुआ, जो नगर के पोस्टल रोड होते मंगल बाजार, थाना मोड़, हरिहरगंज, बाइपास बस स्टैंड होते हुए अमियावर में पहुंच कर संपन्न हुआ. लोगों ने मृत जिम संचालक की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने हाथों में कैंडल व तख्ती लेकर जिम संचालक के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस दौरान लोगों ने आदि उर्फ अतुल भइया अमर रहे, अमर रहे, आदि उर्फ अतुल भइया को न्याय दो, आदि भइया के हत्यारे को फांसी दो, पुलिस आदि भइया के हत्यारों को गिरफ्तार करे, नासरीगंज थाना प्रभारी मुर्दाबाद, जिला प्रशासन मुर्दाबाद, मैं अभी मरा नहीं हूं, जो मरा समझ रहा है, उससे कह दो मैं अभी जिंदा हूं, अतुल भाई हम शर्मिंदा हैं, तेरा कातिल अभी जिंदा है, कातिलों को गिरफ्तार करो, हत्यारों के घरों पर बुलडोजर चलाओ, अतुल अभी मरा नहीं, हमारे दिलों में जिंदा है नारे लगाते हाथों में कैंडल लेकर क्षेत्र भ्रमण किया. कैंडल मार्च के दौरान लोगों में काफी आक्रोश दिखा. बता दें कि जिम संचालक की हत्या 29 जून की देर शाम में थाना मोड़ के समीप कब्रिस्तान के पास स्थित झंझरिया पुल के समीप अपराधियों ने सीने में चार गोलियां मारकर कर दी थी. इस हत्या के मामले में मृतक के छोटे भाई ने आठ लोगो के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जिम संचालक की हत्या होने पर ग्रामीण दुखी

नासरीगंज. स्थानीय थाना क्षेत्र के अमियावर गांव के निवासी नागेंद्र श्रीवास्तव के 32 वर्षीय पुत्र जिम संचालक अतुल कुमार उर्फ आदित्य श्रीवास्तव की हत्या के बाद ग्रामीण काफी दुखी हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आदित्य एक होनहार इंसान था. उसने मारने से हम सभी लोग काफी दुखी हैं. आदित्य की जिसने हत्या की होगी, वह बहुत बड़ा दरिंदा होगा. ऐसे खुशमिजाज इंसान की हत्या करना बहुत ही गलत है. आदित्य की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह सब लोगों से मिलजुल कर रहता था. आदित्य पांच सालों से नासरीगंज में जिम चलाकर अपने घर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी हत्या काफी निंदनीय है. पुलिस जल्द आदित्य के हत्यारों को गिरफ्तार कर अतुल और उनके परिजनों को न्याय दिलाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version