Loading election data...

सड़क हादसे में कार चालक व सवार की मौत

बरन बिगहा में अनियंत्रित होकर कार सड़क से उछल पेड़ से टकरायी

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:33 PM

बरन बिगहा में अनियंत्रित होकर कार सड़क से उछल पेड़ से टकरायी अकोढ़ीगोला. डेहरी-नासरीगंज पथ पर दरिहट थाना क्षेत्र के बरन बिगहा गांव के समीप बुधवार की रात करीब नौ बजे एक नियंत्रित कार पेड़ से टकरा गयी. इसमें चालक व एक सवार युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने मृत चालक के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया, जबकि कार में सवार युवक की मौत वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. मृतकों में भड़कुड़िया गांव के राकेश कुमार का 19 वर्षीय बेटा नितिल कुमार और बैरिस्टर पासवान का 20 वर्षीय बेटा ऋतु पासवान शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात में दोनों युवक इंडिका सीएस कार में सवार होकर गांव से डेहरी जाने के लिए निकले थे. गांव से करीब तीन किलोमीटर दूरी पर ही कार एक पेड़ से टकरा गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार काफी स्पीड में थी. बरन बिगहा गांव के समीप सड़क के जोड़ पर कार अनियंत्रित होकर उछल गयी और जाकर पेड़ में टकरा गयी. इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. इस घटना के बाद कार में सवार जख्मी दोनों युवकों को लेकर पुलिस गश्ती दल व 112 वाहन अनुमंडल अस्पताल डेहरी पहुंचा. वहां से डाक्टरों ने दोनों को सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया. लेकिन, उसी वाहन से दोनों को नारायण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल जमुहार ले जाया गया. इसी दौरान रास्ते में ही कार चालक नितिल की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक ऋतु को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उसकी स्थिति की गंभीरता को देख परिजन रेफर करा वाराणसी ले गये हैं. हालांकि, वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान ऋतु ने भी दम तोड़ दिया है. क्या कहते हैं थानेदार इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कार चालक और कार में सवार युवक की मौत हो गयी है. इस मामले में युवकों के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. इस घटना में क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर थाना लाया गया है. इकलौता बेटा था युवक मृत नितिल बहनों के बीच अकेला भाई था. इस घटना की सूचना पर उसकी मां अस्पताल में पहुंची थी. वह रोती-बिलखती अपने बेटे के इलाज के लिए दौड़ती रही. उसकी मौत के बाद रोती-बिलखती शव को लेकर गांव पहुंची. उसके पिता बस के चालक हैं, जो उस समय कोलकाता में थे. बहने और मां शव से लिपटकर रातभर रोती रहीं. मां कहती रही कि मेरा चिराग बुझ गया. पुलिस ने अहले सुबह शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version