22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस चुनाव को लेकर प्रशासन का एक्शन, 209 लोगों पर लगाया सीसीए

जिले में लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष सहित शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस महकमे ने पूरी तरह कमर कस ली है. इसी कड़ी में पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

सासाराम सदर. जिले में लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष सहित शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस महकमे ने पूरी तरह कमर कस ली है. इसी कड़ी में पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. चुनाव में किसी की तरह की गड़बड़ी या उपद्रव नहीं हो, इसको लेकर जिले के 209 लोगों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की गयी है. इसको लेकर एसपी विनीत कुमार ने लोकसभा चुनाव में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी थाना क्षेत्राें के अंतर्गत चिह्नित 213 असामाजिक तत्वों पर सीसीए लगाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार को प्रस्ताव भेजा था. इसमें डीएम की ओर से अब तक 209 लोगों पर सीसीए लगाने का निर्देश जारी किया है. जिन लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है, उन्हें अब चुनाव खत्म होने तक निर्धारित थाने में निर्धारित दिन पर हाजिरी लगानी होगी. गौरतलब है कि जिले में लोकसभा का चुनाव अंतिम चरण के तहत एक जून को मतदान होगी. ऐसे में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करा चुनाव संपन्न करना प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती है. जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के लिए सीसीए के कार्रवाई सहित धारा 107 की कार्रवाई की जाती है. जिसके आलोक में एसपी की ओर से जिले के 213 लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई के लिए डीएम को प्रस्ताव भेजा गया. जिसमें से डीएम ने 209 लोगों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव को डिस्पोजल कर दिया है. शेष लोगों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया जारी है.

निर्धारित थाने में लगायेंगे हाजिरी

जिन लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गई है, अब उन्हें निर्धारित थाना में हाजिरी लगानी होगी. इसको लेकर डीएम ने कई आदेश जारी किया है. जिसके आलोक में जिन अपराधियों के विरुद्ध सीसीए लगाया गया है, उन्हें अब लोकसभा चुनाव की समाप्ति तक निर्धारित तिथि व दिन पर संबंधित थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. वे बिना थानाध्यक्ष की अनुमति के थाना परिसर को नहीं छोड़ सकते. साथ ही आने-जाने का रूट की जानकारी व हमेशा अपने मोबाइल को ऑन रखने आदि कार्य करने होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें