Loading election data...

अंचलाधिकारी के कर्मचारी के नाम पर की 17 हजार रुपये की ठगी

आप मेरे मोबाइल पर 17 हजार रुपये डाल दीजिए, ताकि बंटवारे का काम नहीं रुके नहीं. तब बैजू भगत ने कहा कि अभी हम दुकान पर है, रात में घर से बात करेंगे. इसके बाद फिर से कॉल आया कि कहीं से भी रुपये जल्द डालवाइए, नहीं तो काम रुक जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 10:59 PM

अकोढ़ीगोला. सड़क के किनारे लिखा होता है, सावधानी हटी दुर्घटना घटी. यदि आप सतर्क हैं तो सुरक्षित है. नहीं तो आपका नुकसान होना तय है. बांक गांव निवासी बैजू भगत ने अंचल कार्यालय में पारिवारिक जमीन के बंटवारे का आवेदन दिया था. इस दौरान उनके मोबाइल नंबर 8853876558 पर 9241987813 से कॉल आया. इसमें अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि आपकी पारिवारिक जमीन का बंटवारा का शेड्यूल है, जो यहां खुला हुआ है. आप आकर अंचलाधिकारी से मिलें. कुछ देर बाद फिर से कॉल आया. बताया कि आप मेरे मोबाइल पर 17 हजार रुपये डाल दीजिए, ताकि बंटवारे का काम नहीं रुके नहीं. तब बैजू भगत ने कहा कि अभी हम दुकान पर है, रात में घर से बात करेंगे. इसके बाद फिर से कॉल आया कि कहीं से भी रुपये जल्द डालवाइए, नहीं तो काम रुक जायेगा. उसने बताया कि बार-बार कॉल आने से परेशान हो गया और कर्ज लेकर उसके फोनपे 8298074396 में रुपये डाल दिया. रुपये भेजने के बाद जब संपर्क किया, तो वह मेरा नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. मेरे साथ उसने 17 हजार रुपये का फ्रॉड कर लिया. इस मामले में पीड़ित ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि थाना कांड संख्या 97/24 में प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है. वहीं, लोगों में खूब चर्चा है कि अंचलाधिकारी कार्यालय की फाइल के बारे में बाहरी व्यक्ति कौन जान सकता है. कार्यालय में ही फ्रॉड तो नहीं है. इस विषय पर गंभीरता से जांच की जानी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version