राजेंद्र विद्यालय ने चेस टूर्नामेंट की विजेता सान्वी को किया सम्मानित

सासाराम न्यूज : राजेंद्र विद्यालय में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 9:12 PM

सासाराम न्यूज : राजेंद्र विद्यालय में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन

सासाराम ऑफिस.

राजेंद्र विद्यालय में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें जिला स्तरीय प्रथम अंतर विद्यालय चेस टूर्नामेंट के अंडर 11 आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली स्कूल की छात्रा सान्वी प्रकाश सहित अन्य छात्रों को सम्मानित किया गया. स्कूल की चेयरपर्सन गीता सिंह ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विगत 15 दिसंबर को फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल में आयोजित जिला स्तरीय प्रथम अंतर विद्यालय चेस प्रतियोगिता में स्कूल की तरफ से कुल पांच छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था, जिसमें सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया. इनमें सान्वी प्रकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. निखिल, शिवम पांडेय, सुमन चौबे व अंकित शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन कर अपने माता-पिता, गुरुजनों के साथ-साथ पूरे स्कूल का नाम रोशन किया है. इन बच्चों की उपलब्धि पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षकों का स्कूल प्रबंधन में खुशी का माहौल है. चेयरपर्सन ने कहा कि यह हमारे लिए काफी गर्व की बात है कि इस स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में अपनी रुचि का प्रदर्शन कर रहे हैं और पुरस्कार भी प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि स्कूल में इस दौरान परीक्षाएं चल रही थीं, पर परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ बच्चों ने अपने शतरंज प्रतियोगिता के लिए भी तैयारी की, जो काफी सराहनीय व काबिले तारीफ है. टूर्नामेंट में शामिल जिले के स्कूलों में राजेंद्र विद्यालय ने आठवां स्थान प्राप्त किया है. यह भी स्कूल के लिए गर्व की बात है. मौके पर स्कूल के डायरेक्टर, सचिव, प्रिंसिपल व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version