आज खरना के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास रखेंगे व्रती
सासाराम न्यूज : नहाय-खाय में कद्दू भात खाकर व्रतियों ने महापर्व छठ का लिया संकल्प
सासाराम न्यूज : नहाय-खाय में कद्दू भात खाकर व्रतियों ने महापर्व छठ का लिया संकल्प
सासाराम सदर.
मंगलवार की सुबह छठ व्रती जल्दी ही जग गयीं. इससे सुबह से ही व्रतियों में कोताहल रही कि जल्द-से-जल्द घर की साफ-सफाई शुरू कर दें. विशेष रूप से रसोई घर की. इसको लेकर व्रतियों के घरों में सुबह से ही चहल-पहल रही. व्रतियों ने साफ-सफाई कर रसोई घर को शुद्ध और पवित्र रखा. फिर, नदी, तालाब व घरों में ही स्नान कर व्रती पूरे मन और आत्मा से छठ पूजा के नियमों का पालन करने का संकल्प लिया. फिर, व्रतियों ने सिर्फ सादा, सात्विक भोजन चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी खाकर चार दिनी लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व का अनुष्ठान शुरू किया. दूसरे दिन आज बुधवार को खरना है. इसी दिन छठ व्रती उपवास रखकर शाम को खीर का सेवन करेंगे. बता दें कि नहाया-खाय के दिन व्रती सिर्फ सादा व सात्विक भोजन करते हैं. इस दौरान आमतौर पर चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी बनायी जाती है. भोजन में लहसुन, प्याज या किसी भी तरह के मसालों का प्रयोग नहीं होता है. भोजन मिट्टी या कांसे के बर्तनों में पकाया जाता है. उसे लकड़ी या गोबर के उपलों पर पकाना पारंपरिक होता है. व्रती इसे शुद्धता के साथ ग्रहण करते हैं और उसके बाद ही परिवार के अन्य सदस्य भोजन करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है