स्कूल वैन से टकरा कार के परखचे उड़े, बच्चा गंभीर

sasarm news. आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे (एनएच) पर शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे इंदौर गांव के समीप स्कूल वैन में अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे वैन में सवार तोड़ा गांव निवासी मनोज पांडेय का आठ वर्षीय पुत्र मोहित कुमार गंभीर रूप से घायल गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 9:35 PM

दिनारा. आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे (एनएच) पर शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे इंदौर गांव के समीप स्कूल वैन में अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे वैन में सवार तोड़ा गांव निवासी मनोज पांडेय का आठ वर्षीय पुत्र मोहित कुमार गंभीर रूप से घायल गया. वहीं, भीषण टक्कर के कारण कार के परखचे उड़ गये. कार में सवार लोगों को हल्की चोटें आयी हैं. एयर बैग खुलने से उनकी जान बच गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना प्राप्त होते ही 112 व स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद घटनास्थल से वैन में सवार बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. इस बीच, देखने के लिए आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गये. घटना के बाद जब तक वाहनों को नहीं हटाया गया, तब तक अन्य गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों वाहनों को हटाया गया, तब परिचालन शुरू हुआ. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. वैन से स्कूल जा रहे बच्चे को सिर में चोट लगी है. वहीं, कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. उन्हें हल्की चोटें लगी हैं.

नेशनल हाइवे पर प्रतिदिन होती हैं घटनाएं

आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे अब पहले जैसा नहीं रहा. जब से फोरलेन बना है, तब से अब तक इस सड़क पर घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. सड़क पहले जैसी-तैसी थी, लेकिन अब चकाचक बन जाने से वाहनों की रफ्तार में वृद्धि हुई है. लेकिन लोग इस बात से अंजान हैं. लोगों को लगता है कि गाड़ी काफी दूर है, तब तक सड़क पार कर लेंगे. लेकिन आधी सड़क पार करते समय ही गाड़ी नजदीक आ जाती है और घटनाएं हो जाती हैं. इस तरह की लगातार घटनाओं के कारण लोगों में दहशत है. शनिवार की सुबह भी नेशनल हाइवे पर स्कूल वैन ने रोड पर करना चाहा, लेकिन पूरब से पश्चिम की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version