बच्चों ने पोषण वाटिका का किया निर्माण

जिले के विद्यालयों में समर कैंप के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 9:33 PM

जिले के विद्यालयों में समर कैंप के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित आठ जुलाई तक चलेगा समर कैंप, विभिन्न तिथियों में विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन फोटो-15- कार्यक्रम के तहत पौधे लगाते स्कूल के बच्चे. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस जिले के सरकारी स्कूलों में समर कैंप संचालित हो रहा है. प्रत्येक दिन मिशन लाइफ के लिए इको क्लब के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. समर कैंप के दूसरे दिन मंगलवार को सतत खाद्य प्रणाली अपना थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. वहां कुछ स्कूलों में छात्रों की ओर से पोषण वाटिका बनाया गया तथा पूर्व से रहे वाटिकाओं को पुनर्जीवित किया गया. वहीं कुछ स्कूलों में जगह की कमी होने पर पुरानी बाल्टी, प्लास्टिक की बोतल और मिट्टी के बर्तन का उपयोग कर पौधे बच्चों ने लगाये. इसी कड़ी में मध्य विद्यालय पड़री में जगह बचाने के लिए लतर वाले पौधों को लगाया गया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के स्कूलों में समर कैंप बच्चों के विकास के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. यह समर कैंप आगामी आठ जुलाई तक चलेगा. मंगलवार को समर कैंप का दूसरा दिन रहा. पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल किया गया. छात्रों को स्कूल के गीले कचरे से बने कंपोस्ट का उपयोग करने की सलाह दी गयी. वहीं छात्रों ने स्थानीय लोगों को रासायनिक उर्वरकों और पेस्टिसाइड्स का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया. स्कूलों में शिक्षकों की ओर से छात्रों को जैव-एंजाइम जैसे कचरे से बने पारिस्थितिकी पेस्टिसाइड्स बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. उन्होंने बताया कि विद्यालय पोषण वाटिका में उत्पादित साग सब्जियों का मासिक रूप से रिकॉर्ड संधारण करने का तरीका भी बताया गया. विभिन्न स्कूलों में इसी थीम पर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. आज कचरा कम करें थीम पर होंगे कार्यक्रम डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ने बताया कि दूसरे दिन की तरह ही तीसरे दिन इ-कचरा कम करें थीम पर कार्यक्रम आयोजित होगा. इसमें इ-कचरा संग्रह अभियान, स्कूल में इ-कचरा संग्रहण बिंदु स्थापित करना, प्राधिकृत इ-कचरा संग्राहकों के साथ सहयोग करना, इ-कचरे के प्रभाव को दिखाने के लिए शैक्षिक बूथ स्थापित करना आदि गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. चौथे दिन कचरा कम फैलाएं थीम पर साफ-सफाई अभियान आयोजित होगा. कचरा पृथक्करण करने की विधि सिखायी जायेगी. दो-डस्टबिन प्रणाली स्थापित करना, स्कूल में कंपोस्ट पिट बनाना, किचन गार्डन में कंपोस्ट का उपयोग करना, दान अभियान आयोजित करना आदि गतिविधियां होंगी. पांचवें दिन ऊर्जा की बचत करें थीम पर कार्यक्रम होंगे. जल संरक्षण पर भी होंगे गतिविधि डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ने बताया कि छठे दिन अति महत्वपूर्ण टॉपिक जल संरक्षण पर गतिविधियां होंगी. उक्त थीम पर छात्रों के बीच जल संरक्षण की जागरूकता बढ़ाने के लिए वाद-विवाद, लेखनी समेत अन्य गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. समुदाय स्तर पर जल बचाओ रैली निकाली जायेगी. जल संरक्षण क्लब बनाया जायेगा. बच्चों को जल की शुद्धता जांच करायी जायेगी. वर्षा जल संचयन के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी जायेगी. अंतिम सातवें दिन सिंगल व एक प्रयोग प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें थीम पर विविध गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. स्कूलों को प्रतिवेदन देने का निर्देश प्रभारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान ने बताया कि समर कैंप का समापन आठ जुलाई को होगा. स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि उक्त सात दिनों में उक्त विषयों पर गतिविधियां संचालित की जाये. साथ ही प्रत्येक दिन की गतिविधियों के आयोजन के उपरांत स्कूल, प्रखंड, जिला स्तर से ऑनलाइन, ऑफलाइन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश स्कूलों को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version