Loading election data...

प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभ

सासाराम न्यूज : डालमिया नगर हाइस्कूल परिसर में मनाया गया रोहतास जिला स्थापना दिवस

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 9:38 PM
an image

सासाराम न्यूज : डालमिया नगर हाइस्कूल परिसर में मनाया गया रोहतास जिला स्थापना दिवस

इंद्रपुरी/डेहरी़

हाइस्कूल डालमियानगर परिसर में शनिवार को अनुमंडल प्रशासन की ओर से रोहतास जिला का स्थापना दिवस मनाया गया. इसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हाइस्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद डेहरी डालमियानगर के मुख्य पार्षद शशि कुमारी व कार्यपालक अधिकारी सुजीत कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू चंद्रवंशी, सीडीपीओ ममता कुमारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव अखिलेश्वर कुमार सिंह ने दीप जलाकर किया. मौके पर छात्र-छात्राओं ने रोहतास जिले के ऐतिहासिक धरोहर के थीम पर गीत संगीत, पेंटिंग, निबंध लेखन, चित्रकला, खेलकूद, भाला फेंक प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक गीत संगीत, पेंटिंग, निबंध लेखन, चित्रकला के कई मॉडल प्रस्तुत कर अपनी कला का प्रदर्शन किये. वहीं मुख्य पार्षद, इओ, सीडीपीओ, व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने पेंटिंग, निबंध लेखन, चित्रकला का निरीक्षण कर बच्चों से मॉडल संबंधी प्रश्न पूछे. बच्चों ने तार्किक उत्तर दिया. मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पहले, दूसरे और तीसरे प्रतिभागियों को अतिथियों ने मेडल और कलम देकर पुरस्कार किया. इसके पहले मुख्य पार्षद व इओ ने पुस्तक दान महादान कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया.

लाइब्रेरी में दे सकते हैं पुस्तक

इओ ने कहा कि आप अपनी नयी-पुरानी उपयोगी पुस्तकों का दान करना चाहते हैं, तो नप कार्यालय के पास बनी महात्मा गांधी पिंक लाइब्रेरी में अपनी उपयोगी पुस्तक को दान के माध्यम से उपयोगी बना सकते हैं. कम-से-कम 25 पुस्तक दान करने पर रेक, अलमीरा का नामांकन आपके अनुसार किया जायेगा. उपयोगी पुस्तक का चयन नप कार्यालय द्वारा किया जायेगा. स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त संजीव कुमार व सहायक सचिव विनोद कुमार के नेतृत्व में स्काउट गाइड के बच्चों ने बैंड बाजे के साथ रैली निकाली. मौके पर डालमियानगर, भेड़िया सुअरा, रामारानी, डिलियां, डेहरी, भैसहां, हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक, संगीत शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version