सीएम ने 12 तरह के लाभार्थियों को दिया योजनाओं का लाभ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की शाम करीब 4.20 बजे डेहरी के सोननदी के किनारे एनिकट में 1347.32 करोड़ रुपये की प्राक्कलित राशि की औरंगाबाद डेहरी सासाराम पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 10:43 PM
an image

डेहरी/तिलौथू. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की शाम करीब 4.20 बजे डेहरी के सोननदी के किनारे एनिकट में 1347.32 करोड़ रुपये की प्राक्कलित राशि की औरंगाबाद डेहरी सासाराम पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया. हालांकि सीएम ने इस अवसर पर कुछ कहा नहीं, लेकिन एनिकट शिलान्यास स्थल के आसपास निरीक्षण कर यह जता दिया कि यह योजना इन तीनों शहरों के वासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस योजना के तैयार होने पर करीब 6 लाख की आबादी को सोन को मीठा पानी पीने को मिलेगा. शिलान्यास स्थल पर जदयू नेता और कार्यकर्ताओं ने सीएम का स्वागत किया. साथ आये उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चैधरी, जमा खां आदि नेताओं का भी स्वागत किया.

लाखों के विश्राम गृह में चार मिनट रुके सीएम

एनिकट के शिलान्यास स्थल के समीप सीएम के लिए वातानुकूलित दो विश्राम गृह बने थे, जिसमें से एक में सीएम करीब चार मिनट तक बैठे. कुछ नेताओं से मुलाकात की. बावजूद इसके कई नेता-कार्यकर्ता, पूर्व सांसद को मुख्यमंत्री से मिलने का अवसर नहीं मिला. वे निराश हो लौट गये.

डेहरी की मुख्य पार्षद को नहीं मिला था आमंत्रण

मुख्यमंत्री ने जिस शहर को इतनी बड़ी महत्वपूर्ण योजना दी, उसी शहर की मुख्य पार्षद को आयोजकों ने निमंत्रण पत्र तक नहीं भेजा था. इस संबंध में डेहरी डालमियानगर नगर पर्षद की मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने कहा कि हमारे शहर को इतनी बड़ी योजना मिली, इसका स्वागत है. लेकिन, इस कार्यक्रम से मुख्य पार्षद को दूर रखना सही बात नहीं. परियोजना के शिलापट्ट पर शहर के मुख्य पार्षद के नाम नहीं होना भी आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजकों ने मुझे निमंत्रण पत्र तक नहीं दिया है, जबकि कार्यक्रम में तीनों शहरों के मेयर व मुख्य पार्षद को आमंत्रित करना चाहिए था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version