बेतिया डीएम के पिता को पुण्यतिथि पर सीएम ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को रोहतास जिले के करगहर प्रखंड स्थित कुशही गांव में पूर्व मुखिया स्वर्गीय रामायण राय की नौवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
करगहर/पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को रोहतास जिले के करगहर प्रखंड स्थित कुशही गांव में पूर्व मुखिया स्वर्गीय रामायण राय की नौवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रामायण राय स्मृति स्थल परिसर में पौधारोपण किया. इससे पहले रामायण राय के पुत्र पश्चिमी चंपारण (बेतिया) के डीएम दिनेश कुमार राय ने गुलदस्ता, अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया. सीएम सबसे पहले प्रतिमा स्थल पर गये, जहां माल्यार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसके बाद कुछ देर के लिए प्राथमिक विद्यालय कुशही के पास बने मंच पर पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों, जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. इस दौरान नेताओं, जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट कर और फूलों की बड़ी माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. कुशही में सीएम आधा घंटा तक रुके और फिर हेलीकॉप्टर से पटना रवाना हो गये.
ये रहे मौजूद :
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खां, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, विधायक संतोष कुमार मिश्र, विधान पार्षद भीष्म सहनी, विधान पार्षद भगवान सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद राधाचरण सेठ, पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार, जदयू नेता ओम प्रकाश सेतु, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक नवीनचंद्र झा, स्व रामायण राय के द्वितीय पुत्र और पश्चिमी चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय, दिनेश कुमार राय की पत्नी अनीता कुमारी, स्व रामायण राय के बड़े सुपुत्र विनोद कुमार राय, छोटे सुपुत्र अनिल कुमार राय सहित अन्य परिजन मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है