Loading election data...

Bihar News: सासाराम में बेसहारा को CO ने दिया सहारा, सड़क से उठाकर खुद पहुंचाया अस्पताल

Bihar News: रविवार को सासाराम के सिविल कोर्ट के पास जीटी रोड पर एक लाचार व्यक्ति पड़ा था. सड़क पर कराह रहे लाचार वृद्ध की मदद को सीओ पहुंचे और उसे सदर अस्पताल पहुंचाया.

By Anand Shekhar | October 20, 2024 7:34 PM
an image

Bihar News: सासाराम में सड़क पर दर्द कराह रहे एक बेसहारा वृद्ध का सीओ ने सहारा बनकर सदर अस्पताल पहुंचाया. दरअसल, रविवार को व्यवहार न्यायालय के समीप जीटी रोड पर एक बेसहारा वृद्ध पड़ा हुआ था. उसके पैर में गहरा जख्म था. जख्म पर मक्खियां लग रही थी. घाव के दर्द से बेसहारा कराह रहा था. उसका दर्द और दयनीय स्थिति देख लोगों को बुरा तो लगा, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया.

सीओ ने की बेसहारा वृद्ध की मदद

उसी दौरान इसकी सूचना सदर एसडीएम को मिली. तभी उन्होंने सासाराम अंचल अधिकारी (CO) सुधीर कुमार ओंकारा को उस जगह पर भेजा. मौके पर पहुंचे सीओ ने उस बेसहारा का नाम पता जानने की कोशिश की. लेकिन, वह कुछ भी बताने से अक्षम था. तभी उन्होंने सदर अस्पताल से एंबुलेंस बुलाई और उस बेसहारा की इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. यह सिलसिला करीब आधे घंटे तक सड़क पर चला.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/sasaram.mp4

लोगों ने वृद्ध को छुआ तक नहीं

वहां मौजूद लोगों ने उस लाचार वृद्ध को हाथ तक नहीं लगाया, एंबुलेंस में चढ़ाना तो दूर की बात है. फिर सीओ ने खुद उस बेसहारा वृद्ध को उठाकर एंबुलेंस में बैठाया. पीड़ित काफी वृद्ध है और कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था.

इसे भी पढ़ें: PM Modi ने दरभंगा एअरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का किया शिलान्यास, 912 करोड़ की लागत से बनेगा

क्या कहते हैं CO

सीओ ने कहा कि इसकी सूचना एसडीएम के द्वारा दी गयी थी. उसके बाद यह पहल की गई है. हालांकि, बृद्ध को एंबुलेंस में लोगों से बैठाने की मदद मांगने के बाद भी किसी ने हाथ नहीं आगे बढ़ाया. बृद्ध का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

Trending Video

Exit mobile version