11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

बकाया भुगतान को लेकर धरने पर बैठे कॉलेज के कर्मचारी

बकाया भुगतान को लेकर धरने पर बैठे कॉलेज के कर्मचारी महाविद्यालय प्रशासन के मनमाने रवैये के खिलाफ जताया आक्रोश वीसी से मिलकर ज्ञापन देने का लिया निर्णय फोटो-14- हड़ताल पर बैठे कॉलेज के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी. प्रतिनिधि, नोखा. स्थानीय ईश्वर दयाल भागवत प्रसाद सिंह महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को अनुदान राशि व बकाया राशि के भुगतान की मांग को लेकर कॉलेज के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी. धरने पर बैठे कर्मियों ने महाविद्यालय प्रशासन के मनमाने रवैये के खिलाफ विरोध जताते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, वे लोग हड़ताल जारी रहेंगे. मौके पर महाविद्यालय के प्रो अखिलेश्वर सिंह, प्रो मुक्तिनाथ सिंह, प्रो रामजी सिंह, प्रो लालबाबू सिंह आदि ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रशासन के मनमाने रवैये के कारण अनुदान राशि लौटने के कगार पर है. वहीं बकाया भुगतान लंबित होने से महाविद्यालय कर्मियों में काफी रोष व्याप्त है. कर्मियों की ओर से सोमवार को यूनिवर्सिटी चलने और वीसी से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन देने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर प्रो अखिलेश सिंह, प्रो अशोक सिंह, प्रो रामजी सिंह, प्रो मुक्तिनाथ सिंह, प्रो अरविंद सिंह, प्रो उपेंद्र सिंह, प्रो लालबाबू सिंह, प्रो हरदेंदु शेखर पाठक, प्रो अर्जुन सिंह, प्रो दीनानाथ सिंह, प्रो रामकिशुन सिंह, प्रो जगदीशचंद्र बोस, प्रो अशोक आजाद, सोमप्रकाश सिंह, सत्येंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, अनिल सिंह व अशोक सिंह समेत सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें