नगर आयुक्त ने कार्यपालक सहायक को डंडे से पीटा

निर्वाचन कार्य में जुटे कार्यपालक सहायक की रविवार की शाम करीब सात बजे सासाराम नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने डंडे से पिटाई कर दी. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:13 PM
an image

सासाराम ग्रामीण.

निर्वाचन कार्य में जुटे कार्यपालक सहायक की रविवार की शाम करीब सात बजे सासाराम नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने डंडे से पिटाई कर दी. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. कार्यपालक सहायक शहर के पठानटोली निवासी प्रभात कुमार गुप्ता का बेटा शुभम कुमार बताया जा रहा है. पिटाई से जख्मी कार्यपालक सहायक ने बताया कि रविवार की दोपहर निर्वाचन संबंधी कार्य को निबटाकर करीब तीन बजे नोडल पदाधिकारी से अनुमति लेकर अपने घर पठानटोली खाना खाने के लिए गया था. 24 घंटे से लगातार कार्य करने के बाद कुछ देर के लिए छुट्टी मिली थी. घर पर खाना खाने के बाद नींद लग गयी. वहीं, शाम करीब 6.26 बजे नोडल पदाधिकारी ने मुझे बुलाने के लिए फोन किया. नींद में होने की वजह से फोन नहीं उठा सका. इसके बाद शाम सात बजे जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने कार्यालय पहुंचने की बात कहीं. उनके फोन के 10 मिनट बाद जिला कोषागार कार्यालय पहुंचा. वहां नगर आयुक्त ने वरीय कोषागार पदाधिकारी के कक्ष में ले जाकर डंडे से पीटना शुरू कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. घायल ने बताया कि सासाराम नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. एसपी व जिले के मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को पत्र भी लिखा गया है. शुभम की पिटाई को लेकर जिला कार्यपालक संघ ने भी डीएम को जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version