बिहार ने जीता दीपक मेमोरियल हॉकी का खिताब

महिला वर्ग में रांची को और पुरुष वर्ग में वाराणसी को 1-1 गोल से हराया

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 9:10 PM

महिला टीम से रेणु और पुरुष टीम से संदीप कुमार ने की खिताबी गोल फोटो-18- जीत का जश्न मनाते बिहार इलेबन टीम के खिलाड़ी. ए- गोल करने का प्रयास करती राँची इलेवन टीम के खिलाड़ी प्रतिनिधि, नोखा/सासाराम अखिल भारतीय संजय कुमार दीपक मेमोरियल हॉकी चैंपियनशिप का खिताब बिहार इलेवन की टीम ने अपने नाम किया. तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को नोखा के बाजार समिति मैदान पर खेला गया. इसमें बिहार की महिला टीम ने रांची की टीम को एक गोल से पराजित किया. वहीं, पुरुष वर्ग में बिहार इलेवन ने वाराणसी की टीम को एक गोल से हराया. महिला वर्ग का मैच काफी रोमांचक रहा. मध्यांतर तक दोनों टीम गोल के लिए जूझती रहीं. दोनों ही ओर से खिलाड़ी गोल का प्रयास करते रहे. लेकिन, किसी को सफलता नहीं मिली. मध्यांतर के बाद शुरू हुए मैच में बिहार की रेणु कुमारी को मौका मिला, जिसे वह खेल के 37वें मिनट में गोल करने में सफल हुई. इसके बाद बिहार इलेवन की टीम डिफेंसिव खेलने लगी और रांची के खिलाड़ी गोल करने के लिए तेजी से खेल रहे थे. लेकिन, बिहार टीम ने उनको गोल का मौका नहीं दिया. वहीं, पुरुष वर्ग में बिहार इलेवन ने संदीप कुमार के 22वें मिनट में किये गोल से वराणसी की टीम को 1-0 से पराजित किया. मैच को ड्रा करने के लिए वाराणसी की टीम अंतिम मिनट तक प्रयास करती रही. लेकिन, उसे सफलता नहीं मिली. मैच शुरू होने से पहले राष्ट्र गान हुआ. इसके बाद मुख्य अतिथि नोखा विधायक सह पूर्व मंत्री अनीता देवी, विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन, नगर पर्षद के सभापति राधेश्याम सिंह, उप सभापति धनजी सिंह, इओ अमित कुमार, उपाध्यक्ष विजय पटेल व राजू तिवारी, तकनीकी सचिव नरेंद्र प्रसाद सिन्हा व ओम प्रकाश चौधरी, संयुक्त सचिव माखन चौधरी, प्रो श्यामलाल सिंह व अजीत प्रसाद, सहायक सचिव अशोक चौधरी व जवाहर प्रसाद चौरसिया, कोषाध्यक्ष विवेक चौरसिया व आशीष कुमार, मीडिया प्रभारी सह नप ब्रांड एंबेसडर राजेंद्र सिंह, अरविंद सिंह व कृष्ण कुमार लाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार ऊर्फ बब्लू सहित कई लोगों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version