22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशी पर लगे आरोपों की कांग्रेस करेगी जांच : फुरकान अंसारी

सासाराम लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी और अन्य आरोपों की जांच पार्टी स्तर पर करायी जायेगी. पार्टी के पदाधिकारी पुलिस से भी मामले की जानकारी लेंगे.

सासाराम कार्यालय. सासाराम लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी और अन्य आरोपों की जांच पार्टी स्तर पर करायी जायेगी. पार्टी के पदाधिकारी पुलिस से भी मामले की जानकारी लेंगे. ये बातें मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एआइसीसी की ओर से नियुक्त सासाराम लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक फुरकान अंसारी ने एक सवाल के जवाब में कहीं. उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारियों को है. स्थानीय स्तर पर पार्टी के लोगों से बात होगी. पुलिस से भी बात होगी. कोई निर्णय प्रदेश स्तर पर ही होगा कि आगे क्या किया जा सकता है. गौरतलब है कि मनोज कुमार पर पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राथमिकी की कॉपी वायरल हुई है, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए पर्यवेक्षक ने कही. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा के खिलाफ अंडर करंट है. कोई खुश नहीं है. इंडी गठबंधन की जीत हो रही है. आपने देखा होगा कि हमारे प्रधानमंत्री काम के आधार पर वोट नहीं मांग रहे हैं. वे धर्म-मजहब की बात कर बेकार में लोगों को उलझाने का काम कर रहे हैं. हिंदू खतरे में है. अरे भाई, जब मुगलकाल में हिंदू खतरे में नहीं था. अंग्रेजों के काल में हिंदू खतरे में नहीं था. यहां तक स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल में हिंदू खतरे में नहीं था. तो, आपके आते ही हिंदू खतरे में कैसे पड़ गया? उन्होंने कहा कि आम आदमी बात को समझ रहा है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, धनंजय पटेल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें