12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती परीक्षा कल, बनाये गये 10 केंद्र

बिहार पुलिस संगठन अंतर्गत सिपाही पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा सात व 11 अगस्त को 10 केंद्रों पर होगी है.

सासाराम ऑफिस. बिहार पुलिस संगठन अंतर्गत सिपाही पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा सात व 11 अगस्त को 10 केंद्र पर होगी है. केंद्र पर परीक्षा का संचालन स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं कुशलतापूर्वक हो इस निमित सभी केंद्राधीक्षक प्रत्येक निर्धारित परीक्षा तिथि से पूर्व परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी वीक्षकों, पदाधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक कर परीक्षा से संबंधित सूचनाओ, निर्देशों से उन्हें अवगत करा देंगे व वीक्षकों को सावधानीपूर्वक वीक्षकों के लिए निर्गत निर्देश अवश्य लेने, उसे परीक्षा कक्ष में लागू करने के लिए निर्देशित करेंगे. उक्त निर्देश जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने सोमवार को सिपाही भर्ती परीक्षा को ले डीआरडीए सभागार में केंद्राधीक्षकों के साथ आयोजित बैठक के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र के प्रधान लिपिक, लिपिक, पुस्तकालयाध्यक्ष या अन्य गैर शैक्षणिक कर्मी को वीक्षक प्रतिनियुक्त नहीं किया जाये. इसके अतिरिक्त केंद्राधीक्षक यह भी सुनिश्चित करेंगे कि बेंच, डेस्क सही तौर पर लगा दी जाये, रोल नंबर चिपका दिये जाये, बिजली-जेनरेटर का परीक्षण कर लिया जाये तथा पानी पिलाने व शौचालय की व्यवस्था दुरूस्त कर ली जाए. उन्होंने कहा कि सभी केंद्राधीक्षक परीक्षा केंद्र परिसर की सफाई परीक्षा शुरू होने से पूर्व सुनिश्चित करायेंगे, जिससे कि किसी तरह का चिट पुर्जा आदि परिसर में न रहे. इसके अतिरिक्त यह भी सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा कक्षों के श्यामपट्ट पर परीक्षा के विषयों के बारे में कुछ भी नहीं लिखा रहे. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक द्वारा वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जाएगी. परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व से ही तथा परीक्षा समाप्त होने तक लगातार सभी महत्वपूर्ण प्रतिक्रियाओं जैसे गोपनीय सामग्री का सील खोल कर निकालना एवं पैक करना आदि एवं सभी परीक्षा कक्षाओं में परीक्षा की प्रक्रिया आदि की वीडियोग्राफी की जायेगी. वीडियोग्राफी लगातार की जायेगी तथा इसे बीच में बंद नहीं किया जायेगा. परीक्षा समाप्ति के बाद वीडियोग्राफी की सीडी तैयार की जायेगी, जिसे सील कर केंद्राधीक्षक, परीक्षा संयोजक के माध्यम से चयन पर्षद को प्राप्त करायेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कई अहम दिशा-निर्देश केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारी सहित परीक्षा में प्रतिनियुक्त अन्य पदाधिकारियों को देते हुए कहीं. बैठक में एसपी सहित दस केंद्रों के केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.

11 बजे के बाद नहीं मिलेगी परीक्षा केंद्र में इंट्री

जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा एक पाली में सुबह 12 बजे से दोपहर दो बजे तक होनी है. ऐसे में अभ्यर्थियों को केंद्राधीक्षक प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक तथा पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने से करीब ढाई घंटा पूर्व से यथा 9.30 बजे पूर्व से सघन तलाशी के साथ प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों के ई-एडमिट कार्ड पर छपे फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. किसी भी हाल में अभ्यर्थियों को 11 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.

अभ्यर्थियों को 9.30 बजे तक करनी है रिपोर्टिंग

डीइओ ने बताया कि अभ्यर्थियों को केंद्रों पर सुबह 9.30 बजे ही रिपोर्टिंग करनी है. जहां आगामी 7 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल हंसराज नगर केंद्र पर 1440, उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय रामेश्वरगंज केंद्र पर 600, श्री शंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तकिया केंद्र पर 672, शेरशाह सूरी इंटर विद्यालय अड्डा रोड केंद्र पर 576, रामा जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मशाला रोड केंद्र पर 624, बुद्ध मिशन स्कूल जगदेव पथ नूरनगंज केंद्र पर 550, संत पॉल स्कूल सिविल लाइन केंद्र पर 600, जीएस रेसीडेंशियल पब्लिक स्कूल मलवार रोड केंद्र पर 408, बाल विकास विद्यालय रौजा रोड केंद्र पर 500, उच्च विद्यालय चौखंडी पथ केंद्र पर 196 कुल 6166 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं. इसी प्रकार आगामी 11 अगस्त को आयोजित परीक्षा में उच्च विद्यालय चौखंडी पथ केंद्र पर 350, बाल विकास विद्यालय रौजा रोड केंद्र पर 500, जीएस रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल मलवार रोड केंद्र पर 408, संत पॉल स्कूल सिविल लाइन केंद्र पर 600, बुद्ध मिशन स्कूल जगदेव पथ नूरनगंज केंद्र पर 550, रामाजैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मशाला रोड केंद्र पर 624, शेरशाह सूरी इंटर विद्यालय अड्डा रोड केंद्र पर 576, श्री शंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तकिया केंद्र पर 672, उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय रामेश्वर गंज केंद्र पर 600, डीएवी पब्लिक स्कूल हंसराज नगर केंद्र पर 1440 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें